उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर।जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा कर-करेत्तर एवं राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह में गतदिवस देर सायं की गयी।
कर-करेत्तर की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों द्वारा राजस्व वसूली की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान व्यापार कर, आबकारी, परिवहन, स्टांप, विद्युत नगरपालिका तथा नगर पंचायतों द्वारा लक्ष्य के सापेक्ष कम राजस्व वसूली पर नाराजगी व्यक्त करते हुए मार्च माह में वसूली लक्ष्य शत-प्रतिशत पूर्ण करने का निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक वसूली कर लक्ष्य की पूर्ति करें। जफराबाद एवं केराकत नगर पंचायत में कम वसूली हुई थी,जिसे बढ़ाने का निर्देश दिया।
अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व राजकुमार द्विवेदी ने सभी उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि अपने तहसील के 10 ज्यादा शिकायत वाले हल्को को चिन्हित कर शिकायतों का निस्तारण कराए। उन्होंने निर्देश दिया कि 01 ही हल्के में 03 साल से ज्यादा समय से नियुक्त लेखपालों को हटाया जाए और 03 दिन के भीतर सूचित किया जाए। 05 सालो से अधिक जमीन विवाद के लंबित मामलों को रणनीति बनाकर निस्तारित किया जाए।
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम प्रकाश ने सभी उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि जितनी वसूली हो उसे ऑनलाइन फीड करा दिया जाए।
इस अवसर पर सभी मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला, समस्त उपजिलाधिकारी,तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहें।
एडिटर अभिषेक शुक्ला जौनपुर
You must be logged in to post a comment.