उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) एक लंबे इंतजार के बाद यात्रियों की सुविधा के लिए राजस्थान के अजमेर शरीफ से दिल्ली, लखनऊ होते हुए बिहार के किशनगंज के बीच चलने वाली गरीब नवाज एक्सप्रेस ट्रेन फिर से शुरू हो रही है जो जौनपुर जिले के शाहगंज जंक्शन से होकर चलेंगी।
रेलवे ने बताया है कि 05715/05716 किशनगंज-अजमेर जंक्शन-किशनगंज त्रैसाप्ताहिक विशेष गाड़ी किशनगंज से 23 जुलाई, 2021 से और अजमेर से 26 जुलाई, 2021 से अगली सूचना तक चलाई जाएगी.
ट्रेन 15715/15716 किशनगंज-अजमेर- किशनगंज गाड़ी के रूट और समय पर चलेगी. ट्रेन में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे और इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा.
*किशनगंज-अजमेर स्पेशल का ऐसा रहेगा रूट*
05715 किशनगंज-अजमेर त्रैसाप्ताहिक विशेष गाड़ी 23 जुलाई से अगली सूचना तक प्रत्येक शुक्रवार, रविवार और मंगलवार को किशनगंज से 06.00 बजे खुलेगी. यहां से खुलकर ट्रेन दालकोला से 06.25 बजे, बरसोई से 06.52 बजे, कटिहार से 09.15 बजे, नौगछिया से 10.04 बजे, बरौनी जं0 से 12.50 बजे, हाजीपुर से 15.05 बजे, छपरा से 17.15 बजे, बलिया से 18.40 बजे, मऊ जं0 से 19.55 बजे, आजमगढ़ से 20.50 बजे, शाहगंज से 23.05 बजे गुजरेगी.
दूसरे दिन फैजाबाद से 02.00 बजे, रूदौली से 02.38 बजे, लखनऊ से 04.55 बजे, शाहजहांपुर से 07.23 बजे, बरेली से 08.25 बजे, मुरादाबाद से 10.08 बजे, दिल्ली जंक्शन से 13.30 बजे, दिल्ली सराय रोहिल्ला से 13.46 बजे, दिल्ली कैंट से 14.05 बजे, गुडगांव से 14.23 बजे, रेवाड़ी जं0 से 15.15 बजे, खैरथाल से 15.42 बजे, अलवर से 16.17 बजे, दौसा से 17.19 बजे, जयपुर जं0 से 19.20 बजे और फुलेरा जंक्शन से 20.04 बजे छूटकर अजमेर जंक्शन 21.40 बजे पहुंचेगी.
*अजमेर से सोम, मंगल और गुरुवार को खुलेगी*
वापसी यात्रा में 05716 अजमेर-किशनगंज त्रैसाप्ताहिक विशेष गाड़ी 26 जुलाई,2021 से अगली सूचना तक प्रत्येक सोमवार, मंगलवार और गुरुवार को अजमेर जंक्शन से 12.00 बजे खुलेगी. खुलने के बाद फुलेरा जं0 से 13.12 बजे, जयपुर जं0 से 14.20 बजे, दौसा से 15.08 बजे, अलवर से 16.33 बजे, खैरथाल से 16.53 बजे, रेवाडी जं0 से 17.55 बजे, गुडगांव से 18.40 बजे, दिल्ली कैण्ट से 18.57 बजे, दिल्ली सराय रोहिल्ला से 19.20 बजे, दिल्ली जं0 से 20.35 बजे, मुरादाबाद से 23.58 बजे गुजरेगी.
दूसरे दिन बरेली से 01.21 बजे, शाहजहांपुर से 02.27 बजे, लखनऊ से 05.30 बजे, रूदौली से 07.16 बजे, फैजाबाद जं0 से 07.49 बजे, शाहगंज जं0 से 10.30 बजे, आजमगढ़ से 11.15 बजे, मऊ जं0 से 12.20 बजे, बलिया से 13.45 बजे, छपरा से 16.15 बजे, हाजीपुर से 17.30 बजे, बरौनी जं0 से 20.00 बजे, नौगछिया से 22.03 बजे, तीसरे दिन कटिहार से 00.35 बजे, बरसोई से 02.02 बजे और दालकोला से 02.28 बजे छूटकर किशनगंज 03.30 बजे पहुंचेगी.
दोनों ट्रेनों में शयनयान श्रेणी के 08, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित प्रथम सह तृतीय श्रेणी का 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 02 और जी.एस.एल.आर/जी.एस.एल.आर.डी. के 02 कोचो सहित कुल 15 कोच लगाए जाएंगे।
एडिटर अभिषेक शुक्ला जौनपुर
You must be logged in to post a comment.