उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। जिला मजिस्ट्रेट शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने बताया कि त्रिस्तरीय सामान्य निर्वाचन 2021 के उपरांत क्षेत्र पंचायतों का संघटन नवनिर्वाचित क्षेत्र पंचायत प्रमुख एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों का शपथ ग्रहण एवं क्षेत्र पंचायत की प्रथम बैठक समस्त विकास खंडों में 20 जुलाई 2021 को पूर्वान्ह 11 बजे से उप जिलाधिकारियों तथा अपर उपजिलाधिकारी द्वारा कराया जाएगा तत्पश्चात अपरान्ह 2 बजे से क्षेत्र पंचायत की पहली बैठक भी कराई जाएगी। उन्होंने समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि नवनिर्वाचित क्षेत्र पंचायतों के संगठन की अधिसूचना निर्गत किए जाने हेतु संलग्न निर्धारित प्रारूप पर त्रुटि रहित स्पष्ट सूचना संबंधित खंड विकास अधिकारियों द्वारा जिला पंचायत राज अधिकारी के माध्यम से प्रस्तुत की जाए,उन्होंने कहा कि क्षेत्र पंचायत की बैठक के पूर्व समस्त नवनिर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्यों को शपथ संबंधित ब्लाक प्रमुख द्वारा तथा ब्लॉक प्रमुख की अनुपस्थिति में संबंधित खंड विकास अधिकारी द्वारा शपथ की कार्यवाही की जाएगी तथा उसकी सूचना जिला पंचायत राज अधिकारी को उपलब्ध कराई जाएगी उन्होंने कहा कि क्षेत्र पंचायत सदस्यों का ब्लाक प्रमुख के शपथ ग्रहण तथा प्रथम बैठक की कार्यवाही की सूचना भी जिला पंचायत राज अधिकारी को उपलब्ध कराएंगे। उन्होंने समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो शासन से निर्देश प्राप्त किए हैं उसी के अनुसार ब्लाक प्रमुख तथा क्षेत्र पंचायत सदस्यों को शपथ ग्रहण तथा बैठक करा कर कार्यवाही सुनिश्चित कराएं।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.