बच्चों को फिर से शिक्षा के प्रति जोड़ने के लिए चलाई जा रही मोहल्ला कक्षा

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। पिछले दो साल से बच्चे विद्यालय नहीं जा रहे है , बच्चे परंपरागत शिक्षा से काफी दूर हो गए है । अब जब कारोना के प्रभाव कम हुए है तो बच्चों कि शिक्षा को जारी रखने के प्रायस पुनः शुरू किए जा रहे है। राज्य सरकार और शिक्षक और स्वयंसेवी संगठन भी गावं में युवाओं के साथ कारोना के नियमों को ध्यान में रखकर मोहल्ला कक्षा का संचालन कर रहे है । प्रजायत्न संस्था भी अपने कार्य क्षेत्र संकुल कपसेठी और अशोह के चयनित ग्राम पंचायतों में स्वयंसेवियों के साथ मिलकर कपसेठी संकुल के ग्राम रेहुटा , भोदू का पुरवा , सभापुर तराव , लोधन पुरवा और अशोह संकुल के चाकौध और चक जाफर में मोहल्ला कक्षा का संचालन किया जा रहा है । इन मोहल्ला कक्षा में कक्षा १ और २ के सप्ताह में २ दिन और ३,४,५ के बच्चे सप्ताह में दो दिन बुलाए जा रहे है ताकि कारोना की गाइडलाइन का पालन किया जा सके । संस्था ने अपने साथ काम करने वाले स्वयं सेवियों को पहले ३ दिन का प्रशिक्षण दिया और उन्हें बताया कि कैसे बच्चों के साथ शिक्षा का कार्य करना है जिससे स्वयं सेवियों के भी आत्मिश्वास में वृद्धि हुई है वो मोहल्ला कक्षा का संचालन पूरे मन के साथ कर पा रहे है। मोहल्ला के संचालन से अभिभावकों में काफी खुशी है और वो इस प्रयास को सराह रहे है । मोहल्ला कक्षा का संचालन चकजाफर में विभा, चाकौध में अखिलेश, सभापुर तराव में रेवती रमण , रेहुटा में अजय करन भोदू का पुरवा में राम सुहावन लोधन पुरवा में शंकर कर रहे है। संस्था की तरह से सूर्य कांत , अमित और राहुल स्वयं सेवियों की मदद करने का कार्य कर रहे है।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट