राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन की जिला कार्यसमिति की बैठक

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन की जिला कार्यसमिति की बैठक मुख्यालय कर्वी के जिला कार्यालय में आयोजित हुई मुख्य अतिथि राष्ट्रीय महामंत्री संगठन शानू गुप्ता ने कहा कि व्यापारियों की अनेकों समस्याओं पर संगठन द्वारा हमेशा संघर्ष किया गया है कोरोना काल में पहली व दूसरी लहर पर अपनी सुरक्षा की परवाह न करते हुए परहित सेवा में लगातार दीन दुखियों की मदद की गई । व्यापारियों का शोषण उत्पीड़न करने वालों के खिलाफ हमेशा संगठन ने विरोध किया है संगठन का व्यापारियों के हित में सहयोग भारत में मिशाल है यूपी व एमपी के कई जिलों में कुछेक जिम्मेदार अधिकारी सरकार की जनकल्याण कारी योजनाओं का पलीता लगा रहे है सरकार की नीतियों के विरुद्ध कार्य कर रहें है ऐसे ग़ैरजिम्मेदारों की सूची मुख्यमंत्री जी को जल्द ही भेजी जाएगी चित्रकूट जिले की सम्पूर्ण कमेटी भंग की गई 15 दिनों के अन्दर नव कमेटी की सूची बनाने के लिए 7 सदस्यों की कोर कमेटी गठित की गई जिसमें प्रदेश मण्डल व संरक्षक पदाधिकारीयों को समिलित किया गया है प्रदेश संगठन मंत्री विनोद केसरवानी ने कहा कि संगठन का जल्द ही विस्तार करके नव कमेटी की घोषणा कार्यक्रम होगा बैठक की अध्यक्षता करामत अली ने की शिवरामपुर,राजापुर,भरतकूप मानिकपुर,से प्रमुख पदाधिकारी सामिल हुए मण्डल महामंत्री युवा शेशू जायसवाल,मण्डल मंत्री विनोद आर्य, राजापुर अध्यक्ष शंकर दयाल,महामंत्री राजेश केसरवानी,मानिकपुर अध्यक्ष प्रमोद सोनी,उपाध्यक्ष हिमांशू केसरवानी,शिवरामपुर अध्यक्ष नारायण दास ,प्रधान प्रतिनिधि प्रमोद जायसवाल,भरतकूप अध्यक्ष कल्लूराम गुप्ता,मण्डल संगठन मंत्री गोलू गुप्ता,पप्पू जायसवाल,रामप्रकाश केसरवानी,विष्णु गुप्ता,उज्ज्वल गुप्ता,मंजुला निषाद,सकुन्तला गुप्ता,रीता मिश्रा,पूजा,रविराज अग्रहरि,संतोष गुप्ता,विष्णु केसरवानी,रामनरेश अग्रहरि,अमित काजू,रूपेश निगम,राजुल गुप्ता,अतुल अग्रहरि, विवेक पाठक ,शुभम अग्रहरि, राधेश्याम गुप्ता,आनन्द बाबा,राजेन्द्र मामा, कमलेश साहू,सुरेश जायसवाल,रिंकू केसरवानी, बबलू केसरवानी,ओमी,रोहित सेठिया,आशीष सोनी,राकेश केसरवानी,राजाराम विश्वकर्मा,रवि गुप्ता,जयंती देवी,अभिषेक श्रीवास,आदि मौजूद रहें ।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट