शिक्षकों ने किया जोरदार प्रदर्शन मुख्यमंन्त्री के नाम दिया ज्ञापन

राजस्थान राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) छीपाबड़ौद उपखंड मुख्यालय पर राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय द्वारा किया गया जोरदार प्रदर्शन और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के प्रतिनिधिमंडल ने उपशाखा अध्यक्ष नन्दलाल केसरी के नेतृत्व में एसडीएम भेरूलाल मीना के माध्यम से मुख्यमंन्त्री,शिक्षामंत्री व मुख्य चुनाव अधिकारी के नाम सात सूत्रीय ज्ञापन भिजवाया गया!शिक्षक संघ के मंत्री ओमसिंह भाटी ने बताया कि ज्ञापन से पूर्व शिक्षकों द्वारा नारे लगाते हुये जोरदार प्रदर्शन किया गया! इस दौरान शिक्षकों ने “स्थानांतरण नीति लागू करो, वेतन विसंगति दूर करो,पैराटीचर को स्थायी करो,पुरानी पेंशन लागू करो,डीए यरियर लागू करो सहित नारे लगाये गये।इस अवसर पर अध्यक्ष नन्दलाल केसरी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा हाल ही में स्थानांतरण हेतु आवेदन मांगे गए है जिसमे तृतीय श्रेणी अध्यापक लेवल प्रथम के 1,13,403 व द्वितीय लेवल के 79,755 तथा 15,699 शारीरिक शिक्षकों को स्थानांतरण प्रकिर्या में शामिल किया नही किया गया है जिससे राजस्थान प्रदेश के 2लाख लगभग शिक्षकों में रोष व्याप्त है! सरकार से इनके भी स्थानांतरण करने की पुरजोर तरीके से ज्ञापन में मॉग की गई!

इसके अलावा ज्ञापन में सत्र 2008 में नियुक्त शिक्षक प्रबोधकों को 11170 के स्थान पर 12900 रुपये मूल वेतन कर वेतन विसंगति को अतिशीघ्र दूर करने, बीएलओ को निर्वाचन के अतिरिक्त अन्य कार्यो में नही लगाने व 55 वर्ष से अधिक उम्र वालो से यह कार्य नही करवाने लोक जुम्बिश शिक्षाकर्मी राजीव गांधी व मदरसा के पैराटीचर्स जो नियमित होने से वंचित रह गये है उन्हें शीघ्र ही नियमित किया जाये, न्यू पेंशन स्कीम के स्थान पर पुरानी पेंशन योजना लागू की जाये,1जनवरी 2020 से ही बढ़ा हुवा डीए यरियर दिया जाये,वरिष्ठ अध्यापक भर्ती 2016 के विषय हिंदी,सँस्कृत, विज्ञान, गणित, अंग्रेजी, सामाजिक विज्ञान अभ्यार्थियों को भी नोशनल लाभ दिया जाये!ज्ञापन व प्रदर्शन के समय सभाध्यक्ष शिवलाल योगी,मंत्री ओमसिंह भाटी, कोषाध्यक्ष ललित चितोड़ा, उपाध्यक्ष चेतन गुर्जर,बीएलओ नरेंद्र शर्मा, जगदीश नागर,मदनलाल वर्मा, जगदीश,दिनेश नागर सहित उपस्थित रहे।

संवाददाता कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद