ऊर्जा क्षेत्र के निजीकरण का विरोध करेगा विद्युत संघठन- अवस्थी।

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि अयोध्या।
अयोध्या पहुंचे केंद्रीय पदाधिकारियों का जोनल अध्यक्ष पंकज सेठ की अगुआई में हुआ भव्य स्वागत।सरकार अपनी जिम्मेदारियों से भागने के लिए ऊर्जा क्षेत्र के निजीकरण की तैयारी कर रही है जिसका पुरजोर विरोध विद्दुत कर्मचारी मोर्चा संगठन करेगा। उक्त विचार बुधवार को अयोध्या पहुंचे संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष चंद्र प्रकाश अवस्थी बब्बू ने पंचशील होटल में आयोजित संगठन की बैठक में व्यक्त किया। संगठन के नए पदाधिकारियों का उत्साह बढ़ाने के लिए आयोजित इस विशेष बैठक में संगठन विशेष अतिथि के रूप में केंद्रीय महामंत्री मोहन जी श्रीवास्तव, तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास जी मौजूद रहे।

श्री अवस्थी ने सरकार से 400 यूनिट बिजली मुफ्त देने की मांग करते हुए कहा है कि इसमें आम उपभोक्ताओं व बिजली विभाग का लाभ है। विशेष अतिथि के रूप में केंद्रीय महामंत्री मोहन जी श्रीवास्तव ने कहा की प्रबंधन कर्मचारियों की समस्याओ के निस्तारण में रोड़े अटका रहा है। कर्मचारियों की समस्या को लेकर जल्द ही एक बड़े आंदोलन की तैयारी की भी बात कही है।
अयोध्या पहुंचे संगठन के पदाधिकारियों का जोनल अध्यक्ष पंकज सेठ, इंद्र प्रताप वर्मा जोनल मंत्री,मंडल मंत्री योगेश सोनी एवम जिला अध्यक्ष, मुकेश श्रीवास्तव, एन पी सिंह ज़िला मंत्री आदि ने माल्यर्पण कर स्वागत किया। जोनल अध्यक्ष श्री सेठ ने केंद्रीय पदाधिकारियों को स्मृति चिन्ह भी भेंट किया।           रिपोर्ट पवन चौरसिया ब्यूरो प्रमुख अयोध्या मण्डल। संघठन-