*भू जल सप्ताह के उपलक्ष्य में जिला विज्ञान क्लब अम्बेडकर नगर द्वारा ऑनलाइन बेबीनार का आयोजन*

राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) अंबेडकर नगर

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में जिला विज्ञान क्लब अंबेडकर नगर के द्वारा भूजल सप्ताह के उपलक्ष्य में ऑनलाइन वेबीनार का आयोजन किया गया जिसका मुख्य विषय “जल संरक्षण एक संकल्प, नहीं है इसका कोई विकल्प ” रहा। ऑनलाइन वेबीनार का उद्घाटन मुख्य अतिथि अरुण कुमार शुक्ला जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी द्वारा किया गया, विशिष्ट अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक उदय प्रकाश मिश्र रहे। अतिथि विशेषज्ञ के रूप में डॉ सत्यनारायण डिला विश्वविद्यालय इथोपिया ने वर्षा जल संचयन विषय पर बताया कि भारत में यह शहरी क्षेत्रों के लिए बहुत आवश्यक है । आज देश के अनेक क्षेत्र या तो दूषित जल का प्रयोग कर रहे हैं या जल की कमी का सामना कर रहे हैं। डॉक्टर शशिकांत यादव असिस्टेंट प्रोफेसर ,पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर ने कहा कि भू -जल संरक्षण नितांत आवश्यक है क्यों कि जल है तो कल है ।कृषि विकास केन्द्र ,पांती के वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक व विभागाध्यक्ष डॉ राम जीत व डॉ विद्यासागर मौर्य ने कृषि में भूजल के महत्त्व एवं कृषि में सिंचाई के नवीन तकनीक के विषय में प्रतिभागियों को बताया जिससे भूजल स्तर को गिरने से रोका जा सकता है। वेबीनार कार्यक्रम का आयोजन जिला समन्वयक निरंजन लाल और सहसमन्वयक सुशील कुमार मौर्य के द्वारा किया गया। विज्ञान क्लब के द्वारा भू जल सप्ताह 16 जुलाई 22 से के दौरान जल संरक्षण विषय पर क्विज और पोस्टर प्रतियोगिता का आनलाइन आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ प्रदीप कुमार (पादप कृषि वैज्ञानिक) रामकुमार वर्मा, डॉक्टर सुनील चंद्र ,डॉक्टर श्रवन , नीरज यादव, मुक्ता निगम आदि शिक्षक ,अवन्तिका श्रीवास्तव, रीतिका दुबे, नूरे हेरा, अम्बुज वर्मा आदि विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया । प्रतिभागियों को विज्ञान क्लब के द्वारा आनलाइन बेबिनार के सहभागिता प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया।

रिपोर्ट विमलेश विश्वकर्मा ब्यूरो चीफ अंबेडकरनगर