उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) कानपुर।अखिल भारतीय राष्ट्रीय स्नातक महासंघ उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय अध्यक्ष संतोष तिवारी के नेतृत्व में अमर क्रान्तिकारी चंद्रशेखर आजाद के जन्म दिवस मनाते हुये गोल चौराहा स्थित उनकी प्रतिमा पर संगठन पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।अध्यक्ष संतोष तिवारी ने बताया कि शहीद भगत सिंह के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि चन्द्र शेखर आजाद ने देशवासियों को आजाद करने के लिए अपने आप को कुर्बान कर दिया मगर अपने आप को अंग्रेजों को नहीं सौंपा और स्वयं को गोली मारकर शहीद हो गए उनका कहना था कि मै रहू या न रहू ये देश रहना चाहिये। हम सभी को उनके बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने देना चाहिए और देश हित मे कर्म कर देश को समृद्धि के रास्ते पर ले जाने का मार्ग चुनना चाहिए और युवाओं को प्रेरित करेंगे।इस अवसर पर संजीव त्रिपाठी,शिशिर अस्थाना,सुनील यादव, गौरव मिश्रा,सुरेंद्र कुमार,रितेश त्रिवेदी,ओपी मिश्रा,प्रशांत त्रिपाठी, राजीव त्रिपाठी,मयंक श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।
संवाददाता आकाश चौधरी कानपुर
You must be logged in to post a comment.