लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की आवाज़ दबाने की कोशिश कभी कामयाब नहीं होगी- जिलाध्यक्ष

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर (मुंगराबादशाहपुर) लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की आवाज़ दबाने की कोशिश कभी कामयाब नहीं होगी भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ जिला इकाई जौनपुर इस कार्यवाही का पुरजोर विरोध करता है और इस इस दुर्भाग्यपूर्ण कार्य पर रोक लगाने की मांग करता है। उक्त बातें जनपद जौनपुर के मुंगराबादशाहपुर नगर के प्रतापगढ़ रोड पर बाल विद्या मंदिर के सामने स्थित भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के जिलाध्यक्ष माधवेंद्र प्रताप सिंह ने आपने आवास पर मुलाकात करने आए मुख्य महासचिव आनंद कुमार, जिला मीडिया प्रभारी सूरज विश्वकर्मा व कार्यकारिणी सदस्य विवेक जायसवाल से बातचीत के दौरान कही। इसके पूर्व जिलाध्यक्ष के आवास पर पहुंचकर मुख्य महासचिव जिला मीडिया प्रभारी उनसे मुलाकात कर प्रिंट मीडिया दैनिक भास्कर व भारत समाचार न्यूज़ चैनल पर सरकार के इशारों पर आईटी की छापेमारी पर मीडिया के आवाज़ दबाने की कोशिश पर चिंता जताई। मीडिया प्रभारी ने कहा कि भारत समाचार चैनल के दफ्तर पर आईटी की छापेमारी की विरोध करता हूं लगता है कि सरकार को सच दिखाना नागवार गुजरता है इसलिए लोकतंत्र के चौथे स्तंभ मीडिया को दबाने की कोशिश की जा रही है पर यह कामयाबी हासिल नहीं होगी। मीडिया के आवाज़ को दबाने की कोशिश कामयाब नहीं होगी सरकार को इसका जवाब देना होगा, समस्त भारतीय पत्रकार बंधु इसकी घोर निंदा करता है और तत्काल प्रभाव से रोक लगाने की मांग करता है। प्रेस समाज का दर्पण है और जो एक मजबूत लोकतंत्र का निर्माण में अपनी भूमिका निभाता है। इस समय देखा जाए तो हर स्थान पर पत्रकारों का हनन हो रहा है उनके साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है। हर संगठन हर विभाग को प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था दी गई है क्या पत्रकारों के लिए ऐसी कोई व्यवस्था नहीं है वह अपनी जान हथेली पर रखकर जगह जगह लोगों का मान अपमान सहते हुए जन ,जन तक खबर प्रकाशित करने का कार्य करते हैं वही पत्रकार लास्ट में सबसे बड़ा विरोध हो जाता है ऐसा क्यों?! सच कुछ समय के लिए परेशान हो सकता है पराजित नहीं। बातचीत के दौरान जिलाध्यक्ष ने बताया कि यह कार्यवाही अगर नहीं रुकी तो संगठन भी अपनी कार्यवाही करने के तैयार है।

एडिटर अभिषेक शुक्ला जौनपुर