नहरों में पानी न होने पर ग्रामीणों ने जताया विरोध

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर।(बक्शा)धान की रोपाई और सिंचाई के इस मौसम में एक तरफ जहाँ बिजली की उपलब्धता बेहद कम है,,डीजल 90 रुपये प्रति लीटर से अधिक है, वही नहरों में पानी न होने से किसान सिंचाई न कर पाने से बेहद दुखी है ।किसानों के इन समस्याओं को लेकर आज डॉ प्रभात विक्रम सिंह के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीनवशियो ने विरोध प्रदर्शन कर सरकार को कटघरे में खड़ा किया ।।डॉ प्रभात विक्रम सिंह ने कहा कि किसान भविष्य की चिंता से ग्रष्ट है । सरकार किसानों के प्रति पूर्ण रूप से उदासीन बनि हुई है ।शारदा सहायक खण्ड 36 नहर बदलापुर और मल्हनी विधानसभा से होकर गुजराती है ।दोनो ही विधानसभा के नेता क्रमश रमेश मिश्रा एवं लकी यादव किसानों की समस्याओं के प्रति उदासीन है । ये लोग कभी भी क्षेत्र में आकर जनता की समस्याओं से रूबरू नही होते । जनता 2022 में ऐसे नेटाओ को सबक सिखाएगी ।उन्होंने कहा कि यही हाल रहा तो 2022 तक किसानों की आय दोगुनी हो न हो,पर किसानों की खेती की लागत अवश्य दो गुनी हो जाएगी ।यदि जल्द से जल्द नहरों में पानी नही छोड़ा गया तो हम सब बड़ा जनांदोलन करने को बाध्य होंगे । उक्त मौके पर डॉ मनोज बिंद,सत्यम मिश्रा,मुकेश यादव,सदिक अली,प्रद्युम्न यादव,हेमन्त सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित रहे ।

एडिटर अभिषेक शुक्ला जौनपुर