*गोरधनपुरा में निर्विरोध वार्ड पंच को चुना निर्विरोध उपसरपंच*

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील क्षेत्र की तीस ग्राम पंचायतों में हुए शांतिपूर्ण तरीके से मतदान में मतदाताओं ने किया मतदान छीपाबड़ौद तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत गोरधनपुरा में वार्ड नं 9 निर्विरोध निर्वाचित हुई वार्ड पंच ललिता बाई मालव को निर्विरोध उपसरपंच चुना गया लोकेश कुमार मालव ने जानकारी देते हुए बताया गया है कि ग्राम पंचयात गोरधनपुरा से वार्ड 9 से निर्विरोद चुना गया। ओर उप सरपंच के लिए निर्विरोद चुना गया सरपंच के लिए छोटू लाल भील 641 मतो से विजय रहे। ललिता देवी मालव पत्नी मूलचंद मालव।

रिपोर्ट राजस्थान हेड कुलदीप सिंह सिरोहिया