*नेताजी सुभाष चंद बोस की 123 वी जयंती के उपलक्ष में सुशीला देवी आदर्श विद्या मंदिर के भैया बहिनो ने ऐतिहासिक निकाला प्रचण्ड बाल पथ संचलन 2020—दीपक गोयल*

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील मुख्यालय स्थित कस्बा क्षेत्र में 23 जनवरी विद्या भारती अखिल शिक्षा संस्थान द्वारा संचालित सुशीला देवी आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय द्वारा कुशाग्र बाल पथ संचलन एवं आदर्श विद्या मंदिर डोलम रोड छीपाबरोड का,विराट पथ संचलन दोनो विद्यालयों का ” प्रचण्ड बाल पथ संचलन 2020 दोनो विद्यालयों के 800 भैया बहिनो ने इस संचलन में भाग लेकर बनाया ऐतिहासिक बना और नगर एवं ग्रामो से पधारे हजारों की संख्या में माताएं और बहिने तथा युवा पुरुष तथा गणमान्य नागरिक जिसने इस संचलन की बहुत सराहना की विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं संचलन संयोजक घनश्याम वर्मा ने जानकारी देते हुये छीपाबडोद नगर में प्रथम बार ऐसा संचलन बार निकाला गया जो विद्यालय की विशेषता रही हर कार्य समय पर 12 बजे धान मंडी से प्रारम्भ होगा जिसमे विभिन्न महापुरूषों 101 की झांकियां जैसे 11 झांसी की रानी11 चन्द्रशेखर आजाद, विवेकानंद, शुभाषचंद्र बोस, गुरुनानक देव, महाराणा प्रताप, शिवाजी, भगवान श्रीराम,दरबार, शिव पार्वती,गणेश माता सरस्वती, भारत माता, ,घुड़सवार , आदि मनमोहक एवं आकर्षक झांकियां , साथ ही घोष प्रमुख सहायक प्रधानाचार्य मेघराज नागर के नेतृत्व में विद्यालयों के भैया बहिनो के द्वारा 6 घोष बहिनो द्वारा घोष वादन वादन हुआ और इसमे सुभाष वाहिनी आजाद वाहिनी केशव माधव, प्रताप ,लक्ष्मी बाई, सावरकर वाहिनी,गुरुनानक गुरुगोविंद, निवेदिता,निचीकेता चाणक्य, भगतसिंह,तिलक, आजाद, आदि संचलन में 40 वाहिनी , तथा विद्यालय के 70 आचार्य दीदी, एवं इस संचलन में इस संचलन के उद्घाटन में जिला सचिव विद्या भारती शिक्षा संस्थान बारां से राजेन्द्र शर्मा, छबड़ा आदर्श विद्या मंदिर छबड़ा के प्रधानाचार्य अमृत लाल मीणा, मुख्य अतिथि अशोक मित्तल, एवं विशिष्ठ अतिथि नरेंद्र निंदल, दीपक गोयल होंडा शोरूम,वाले एवं विभिन्न संगटन abvp, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ भारत विकास परिषद, विश्व हिंदू परिषद, हरिसिंह गोचर प्रधानाचार्य आदर्श विद्या मंदिर किसान संघ, के पदाधिकारी एवं कार्यकताओं का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ विद्यालय समिति अध्यक्ष दामोदर सोनी उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार मालव, कोषाध्यक्ष डालचंद मालव, सदश्य, नरेंद्र मित्तल, दीनदयाल गोयल, रामकिशन मालव, के सदश्य इस संचलन में प्रमुख भूमिका रही जिन्होंने संचलन में महत्वपूर्ण कार्य किया इससे पूर्व विद्यालय की प्रातः कालीन वंदना में पधारे मुख्य अतिथि दीपक गोयल, ने सुभाष चंद बोस के जीवन पर प्रकाश डाला और विद्या भारती द्वारा चलाये जा रहे सेवा निधि जो कि ऐसे बालक बालिका जो दिन हीन और वनांचलों में निवास करते है उनकी सेवार्थ विद्यालय को 2500 रुपये की राशि देने की घोषणा की एवं मुख्यवक्ता मनोज सेन रहे इस संचलन इस संचलन मे पूरे मार्ग में 101 से अधिक स्वागत द्वारा एवं मार्ग में हर जगह जगह पुष्प वर्षा और हर घर पर संचलन के स्वागत में रंगोलियां बनाई गई को आकर्षक , एवं ऐतिहासिक बनाने, में विद्यालय के प्राथमिक विभाग के कार्य वाहक प्रधानाचार्य हेमन्त नागर, विजय चौरसिया, रामदयाल गुर्जर, शिवराज गोचर, प्रहलाद मेघवाल, महावीर मीणा संध्या नामदेव, राधा प्रजापति, दीपा भारती, रानू मालव, निधि वैष्णव,अनुष्का शर्मा अनिता चन्देल,उर्मिला मीणा, इन्द्रसिंह मीणा, योगेंद्र कुशवाह,योगिता ऐरवाल, शिल्पा पंकज, रिंकु मीणा, अंतिमा मीना,रानी चौरसिया, सुमन राठौर, मनीषा मेघवाल, प्रहलाद मीणा, मुस्कान चौरसिया, हेमलता सिन्हा, आचार्य दीदी एवं विद्यालय के पूर्व छात्र घोष वादक, आकाश खंगार, आदित्य,रौनक पारेता , अल्का पारेता ने संचलन में बहुत ही उत्तम भूमिका निभाई है इस संचलन में प्रसासन द्वारा बहुत ही प्रमुख जिममेदारी निभाई हे।समापन पर अध्यक्ष दामोदर सोनी ने सभी प्रसासन का और संघटनो का आभार व्यक्त किया और धन्यवाद अर्पित किया

रिपोर्ट राजस्थान हेड कुलदीप सिंह सिरोहिया