*जिला विद्यालय निरीक्षक अंबेडकर नगर श्री उदय प्रकाश मिश्र से माध्यमिक शिक्षक संघ अंबेडकर नगर के पदाधिकारियों ने की शिष्टाचार भेंट*

राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) अंबेडकर नगर
जिला विद्यालय निरीक्षक अम्बेडकरनगर श्री उदय प्रकाश मिश्र जी से माध्यमिक शिक्षक संघ,अम्बेडकरनगर के शिष्टमंडल की पूर्व निर्धारित शिष्टाचार भेंटवार्ता मेरे नेतृत्व में अपराह्न कार्यालय,जीविनि में सम्पन्न हुई।
बैठक में नवागत जीविनि को प्रत्येक सकारात्मक और सृजनात्मक मुद्दों पर सङ्घ के सतत सहयोग की प्रतिबद्धता और अनुचित कार्यों के विरोध की दृढ़ संकल्पशक्ति को लेकर भी वार्ता हुई।
नवागत जीविनि महोदय भी स्वयम प्रत्येक स्तर पर संघ के साथ सकारात्मक सहयोग की बात कहे।विश्वास है कि जनपद पूर्ववत समस्याओं के समाधान की ओर सतत अग्रसर रहेगा।
प्रभारी वित्त एवम लेखाधिकारी श्रीयुत विक्रम सिंह जी के जांच हेतु बाहर रहने के कारण टेलीफोनिक वार्ता ही हो सकी।
शिष्टमंडल में मेरे साथ जिलामन्त्री श्रीप्रकाश त्रिपाठी,कोषाध्यक्ष रामकमल,संयुक्त मंत्री अनिल मिश्र,शिक्षणेत्तर संघ के जिलाध्यक्ष श्री ओ पी सिंह,मंडलीय अध्यक्ष शिव पुजारी व कोषाध्यक्ष तथा प्रधानाचार्य गण श्रीयुत श्री कप्तानसिंह(राजेसुल्तानपुर),श्री मेवालाल(इन्दईपुर),श्री उमेश कुमार पांडेय(जवाहरनगर)डॉ विनय कुमार(जेटली),संयुक्तमंत्री श्री शैलेश तिवारी व अन्यान्य शिक्षक/पदाधिकारीगण सम्मिलित रहे।

रिपोर्ट- विमलेश विश्वकर्मा ब्यूरो चीफ अंबेडकरनगर