*दीवाली की मिठाई व फुलझड़ियां पाकर खिले बच्चों के चेहरे*

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) मुख्यालय बारां- मंडोला छापर गांव में गाड़िया लुहार बस्ती में दीवाली की मिठाई वआतिशबाजी के लिए पटाखें व फुलझड़ियां पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे।

युवा समाजसेवी व भाजयुमो के पूर्व जिला महामंत्री आशीष शर्मा की ओर से लुहार बस्ती के परिवारों व बच्चों को दीवाली की मिठाई व पटाखे बांटी गई। इस दौरान अभिषेक सनाढ्य, सचिन सनाढ्य, चेतन व्यास, सचिन नागर आदि साथ रहे।

रिपोर्ट कुलदीप सिंह सिरोहिया राजस्थान