जिलाधिकारी ने ग्राम वासियों से की अपील अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर योजनाओं का लाभ उठाएं

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट।जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने बताया कि 26 जुलाई 2021 से 2 अगस्त 2021 तक शासन के महत्वपूर्ण योजनाओं का प्रचार प्रसार एवं क्रियान्वयन किया जाना है जिसमें आयुष्मान कार्ड बनाए जाने, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री अटल पेंशन योजना, वृद्धा, दिव्यांग पेंशन एवं निराश्रित महिला सहायता योजना के कार्य, शादी अनुदान योजना में ऑनलाइन आवेदन, समस्त प्रकार की छात्रवृत्ति योजना, जॉब कार्ड धारक जिसने 90 दिन से 100 दिन का कार्य मनरेगा योजना में कर लिया है उसका श्रम विभाग में पंजीकरण का कार्य ताकि जॉब कार्ड धारक योजना का लाभ उठा सकें, कन्या सुमंगला योजना परिवारों का ऑनलाइन पंजीकरण का कार्य किया जाएगा, जिसमें विकासखंड कर्वी के ग्राम पंचायत घुरेटनपुर, बंदरी सीतलपुर रानीपुर खाकी बालापुर माफी भगनपुर मकरी पहरा रमयापुर हिनौता माफी गढी घाट खुटहां खजुरिया अमानपुर कसहाई रगौली शिवरामपुर बिहारा पहरा परसौजा बरवारा, विकासखंड पहाड़ी के ग्राम पंचायत प्रसिद्धपुर पथरामानी जमहिल नोनार कलवारा बुजुर्ग मुहरवा बक्टा बुजुर्ग सीकरी सानी पहाड़ी बुजुर्ग महुआ खरसेडा चक जाफर चौरा दरशेडा अरछा बरेठी कलबलिया पटना खालसा भटरी पनौटी लोहदा, विकासखंड मऊ के ग्राम पंचायत खंडेहा करही तेंदुआ माफी ददरी मोहनी छिवलहा औझर भिटारी ओबरी हरदी कला मुर्का बोझ बरगढ़ सेसाशुबकरा चकौर ब्यावल बरियारी कला कोल मजरा मनका छितौनी लपाव, विकासखंड मानिकपुर के ग्राम पंचायत सेमरदहा, ऐचवारा, खरौद ऊंचा डीह अमचूर निरूवा भौरी ब्यूर बराहमाफी करौहा रानीपुर कल्याण गढ गौरिया कौवरा रैपुरा हनुवा मदना सरैया ऐलहा बढैया बगदरी अगरहुंडा बगरेही, विकासखंड रामनगर के ग्राम पंचायत हन्ना विनयका कटैया खादर पिपरौद सुहेल बल्लौरा लौरी देवधा इटवा बांधी ढढवार ऊफरौली रेरूवा लोधौरा बरेठी अमवा छीबों रुपौली खटवारा नादिन कुर्मियान करौदी कला भभेट में पंचायत भवन/ पंचायत मुख्यालयों पर निःशुल्क संपन्न किया जाएगा जिलाधिकारी ने ग्राम वासियों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकरके योजनाओं का लाभ उठाएं।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट