उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर।मीराबाई चानू ने ओलंपिक खेलों की भारोत्तोलन स्पर्धा में पदक का भारत का 21 साल का इंतजार खत्म किया और 49 किग्रा स्पर्धा में रजत पदक जीतकर तोक्यो ओलंपिक के शुरुआत में ही देश का खाता भी खोला चानू ने क्लीन एवं जर्क में 115 किग्रा और स्नैच में 87 किग्रा से कुल 202 किग्रा वजन उठाकर रजत पदक अपने नाम किया उनकी इस उपलब्धि पर भाजयूमो जौनपुर बधाई देता हैं उक्त बातें काशी क्षेत्र की क्षेत्रीय मंत्री पवन पाल ने भाजपा कार्यालय पर आयोजित प्रेस वार्ता में कही। उन्होंने शुभकामना देते हुई कही कि टोक्यो ओलंपिक की इससे अच्छी शुरुआत नहीं हो सकती, मीराबाई चानू के शानदार प्रदर्शन से भारत उत्साहित है भारोत्तोलन में रजत पदक जीतने के लिए उन्हें बधाई उनकी सफलता हर भारतीय को प्रेरित करती है, इससे पहले कर्णम मल्लेश्वरी ने सिडनी ओलंपिक 2000 में देश को भारोत्तोलन में कांस्य पदक दिलाई थी। उन्होंने आगे कहा कि मीराबाई चानू ने इतिहास रचते हुए भारोत्तोलन में रजत पदक जीता, टोक्यो ओलंपिक में भारत का ये पहला पदक है। जैसा कि आप सबको विदित हो कि टोक्यो में चल रहे ओलंपिक खेल महोत्सव के निमित्त भाजयुमो राष्ट्रीय स्तर पर “Cheer 4 India – Be Like an Olympian” अभियान शुरू कर रहा है, जिसका उद्देश्य ओलंपिक खेल में प्रतिभाग कर रहे 127 एथलीटों का उत्साहवर्धन करना है। यह अभियान देश के युवाओं को अनुशासित व एथलीटों की तरह मजबूत होने के लिए प्रोत्साहित करेगा। 16 दिवसीय यह अभियान सभी प्रतिभागियों को ऐसी चुनौतिया जो उनके शारीरिक मानसिक फिटनेस को बनाती है, को चुनने वह उन्हें ओलंपिक की अवधि के दौरान “23 जुलाई से 8 अगस्त” तक पूरा करने के लिए कहती है, चुनौतियों में चलना, दौड़ना, साइकिल चलाना, ध्यान, पढ़ना, लेखन जल्दी उठना आदि ऐसे कार्य जो अनुशासन की भावना पैदा करता है, शामिल है। इच्छुक प्रतिभागी 23 जुलाई से 8 अगस्त के बीच किसी भी दिन पंजीकरण करने हेतु स्वतंत्र हैं, प्रतिभागी अपने क्रियाकलापों का प्रतिदिन की कार्य प्रगति की रिपोर्ट लिंक पर रजिस्ट्रेशन करेगा, जो प्रतिभाग 16 दैनिक चुनौतियों को सफलतापूर्वक पूरा करते हैं उन्हें स्वर्ण पदक, 10 दैनिक चुनौतियों को पूरा करने वाले प्रतिभागियों को रजत पदक, और पांच दैनिक चुनौतियों को पूरा करने वाले प्रतिभागियों को कांस्य पदक से वर्चुअल के माध्यम से दिया जाएगा। आईये एक साथ टोक्यो ओलंपिक 2021 के भारतीय दल का समर्थन करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ दें। उक्त अवसर पर जिला महामंत्री विकास ओझा, अजय यादव, दीपांशु उपाध्याय, विकास अग्रहरि सहित तमाम युवा मोर्चा के साथी उपस्थित रहें।
एडिटर अभिषेक शुक्ला जौनपुर
You must be logged in to post a comment.