कुंवर नरेंद्र सिंह को किया कोरोना योद्धा सम्मान से सम्मानित

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि)  मथुरा लोकसभा क्षेत्र से 2019 सांसद का चुनाव लड़ चुके वर्तमान राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश उपाध्यक्ष कुंवर नरेंद्र सिंह को उनके जन्मदिन के अवसर पर कोरोना काल के अंतर्गत समाज के विशेष सेवा करने के दौरान अपनी कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद भी अपनी व अपने परिवार की जान की परवाना करते हुए पहले से भी अधिक समाज की लगातार विशेष सेवा करने के लिए उनके जन्मदिवस पर ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जनजागरूकता समिति के प्रदेश अध्यक्ष विनोद दीक्षित के नेतृत्व में समिति ने कोरोनावायरस 2021 सम्मान से सम्मानित किया गया । इस अवसर पर कुंवर नरेंद्र सिंह ने समिति का आभार व्यक्त करते हुए आगे भी समाज के लिए सेवा करने का वचन दिया । प्रदेश अध्यक्ष विनोद दीक्षित ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा हमारी मुहिम लगातार जारी है ऐसे लोगों को समाज के लिए प्रेरित किया जा रहा है जिन्होंने अपनी जान की परवाह न करते हुए समाज की विशेष सेवा की और यह अभियान आगे भी चलता रहेगा । युवा जिला अध्यक्ष हरवीर चौधरी ने कहा हम लोग आगे भी इसी तरह लोगों का सम्मान करते रहेंगे जिन्होंने कोरोना काल के अंतर्गत अपने अपने परिवार की जान की बाजी लगाकर समाज की विशेष सेवा की है । प्रदेश अध्यक्ष विनोद दीक्षित ने कुंवर नरेंद्र सिंह को एक बार फिर से ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जन जागरूकता समिति का प्रदेश संरक्षक बनाते हुए कहा कुंवर साहब अब समिति के साथ मिलकर करेंगे समाज की सेवा । इस अवसर पर प्रदेश महासचिव सत्यदेव शर्मा, जिला अध्यक्ष राजेश अग्निहोत्री, जिला उपाध्यक्ष शिवम अग्निहोत्री, मीडिया प्रभारी हेमंत अग्रवाल, गुलशन शर्मा दीपक अग्रवाल शैलेंद्र ठाकुर आदि उपस्थित रहे । फोटो परिचय कुंवर नरेंद्र सिंह को कोरोना योद्धा 2021 सम्मान से सम्मानित करते हुए ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जन जागरण समिति के प्रदेश अध्यक्ष विनोद दीक्षित प्रदेश महासचिव सत्यदेव शर्मा युवा जिला अध्यक्ष हरवीर चौधरी व अन्य ।

रिपोर्टर विनोद दीक्षित मथुरा