राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) अंबेडकर नगर
अम्बेडकरनगर। सावन माह का पवित्र सोमवार का दिन हो और शिव भक्त आराध्य देव से वंचित हो जाय भला यह कैसे हो।सावन माह के पहले सोमवार को शिव मंदिरों में शिव भक्तों का हुजूम उमड़ा। हर हर महादेव,बोल बम के नारे लगाते हुए भक्तो ने शिवालयों में माथा टेका विधि से विधान से पूजन अर्चन और जलाभिषेक कर भोले नाथ के प्रति अपनी सच्ची श्रद्धा समर्पित किया। घरों से लेकर शिवालयों के चारों तरफ भक्तों का नजारा देखने को मिला। क्षेत्र के शिव बाबा धाम में शिव की आराधना, पूजन अर्चन के लिए भोर से ही महिला पुरुष श्रद्धालु धाम में पहुंच गए। सावन माह का आगाज रविवार को हो गया। प्रथम दिवस लोगो ने घरों में ही बाबा शिव की आराधना, पूजन अर्चन जलाभिषेक करना शुरू कर दिया। और सोमवार को घरों के साथ ही शिवालयों में उमड़ी भीड़ ने विधि विधान से बाबा शिव शंकर को प्रसन्न करने के लिए पूजा अर्चना और जलाभिषेक एवं दुग्धभाभिषेक किया गयाा। सावन माह के पहले सोमवार को जहां महिलाओं ने पति की दीर्घायु के लिए व्रत रखा वही युवतियों ने योग्य वर की कामना के लिए भोले नाथ का व्रत रखा।
रिपोर्ट-विमलेश विश्वकर्मा ब्यूरो चीफ अंबेडकरनगर
You must be logged in to post a comment.