राजस्थान राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील मुख्यालय स्थित कस्बा क्षेत्र से नजदीक ग्राम पंचायत ढौलम मुख्यालय पर तालाब की पाल के समीप तैजाजी महाराज के स्थान के पास पश्चिम दिशा की ओर से आवारा कुत्तों से जान बचाकर गांव की ओर भागकर आए हिरण (मृग) को ग्राम पंचायत ढौलम के भूतपूर्व सरपंच द्वारकालाल नागर ने ग्रामीणों के सहयोग से बचाकर वन विभाग को सुचना दी पुर्व सरपंच द्वारकालाल नागर एवं सरपंच प्रतिनिधि बृजराज मीणा ने जानकारी देते हुए बताया गया है कि हम लोग गांव में सीनियर सेकेंडरी स्कूल के पास तेजाजी महाराज के यहां खड़े थे की अचानक माल खेतों की तरफ से आवारा कुत्तों से जान बचाकर गांव की तरफ भागकर आई जो बिल्कुल घबराई हुई थी।जिसको हम लोगों ने मिलकर पकड़ लिया और उसकी जांच की तो उसके एक दो जगह पर कुत्तों की ढाढें भी लगी हुई थी। जिसका हमने पहले तो गांव में प्राथमिक उपचार करवाकर उसको इंजेक्शन भी लगवाए ओर उसके बाद छीपाबड़ौद वन विभाग को सुचना दी जिसपर वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मय सरकारी वाहनों एंबुलेंस के साथ ग्राम पंचायत ढौलम मुख्यालय पर पहुंचकर घायल घबराए हुए हिरण को वर्तमान सरपंच प्रतिनिधि बृजराज मीणा भूतपूर्व सरपंच द्वारकालाल नागर घांसीलाल नागर सुनील कुमार आदि की मदद से सरकारी वाहन में रखकर प्राथमिक उपचार के वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी छीपाबड़ौद रेंज लेकर गए।
संवाददाता कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद
You must be logged in to post a comment.