राजस्थान राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील बरड़ावदा घांटी पर एक व्यक्ति को रुकवाकर दस हजार रुपए लूटने वाले दो व्यक्तियों में छीपाबड़ौद पुलिस ने महत्वपूर्ण कार्यवाही करते हुए एक व्यक्ति को गिरफतार कर लिया गया है। तो वहीं दूसरे व्यक्ति की तलाश जारी है। छीपाबड़ौद पुलिस थानाधिकारी रामस्वरूप मीणा ने जानकारी देते हुए बताया गया है कि *घटना का विवरण* – जिला पुलिस अधीक्षक बारां श्री विनीत कुमार बंसल ने बताया कि दिनांक 16.7.2021 को परिवादी श्री रामकरण पुत्र गोपाललाल जाति मीणा उम्र 45 साल निवासी गांगटी थाना सारथल जिला बारां ने थाना छीपाबडौद पर रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 15.07.2021 की शाम 7 बजे की बात है । मैं छीपाबड़ोद से अपने गांव गांगटी जा रहा था । जैसे ही मै बरड़ावदा घाटी पहुंचा तो वहां पर मुझे दो व्यक्तियो ने रोककर मेरे पास रखे पैसे 10,000 रूपये निकाल लिये , जिनमे से एक व्यक्ति गुल्लू पुत्र भंवरलाल जाति मीणा बरड़ावदा था तथा उसके साथी का नाम मुझे मालूम नही है इत्यादि पर प्रकरण संख्या 245/2021 धारा 382 भादस मे दर्ज कर तफ्तीश की गई । दौराने अनुसंधान आज दिनांक 27.07.2021 को फरार मुलजिम गुल्लू उर्फ रामविलास पुत्र भंवरलाल जाति मीणा उम्र 30 साल बरड़ावदा थाना छीपाबडौद को गिरफ्तार किया कर अनुसंधान किया गया तो गिरफ्तारशुदा मुलजिम गुल्लू उर्फ रामविलास ने बताया कि दिनांक 15.07.2021 को शाम को 5-6 बजे करीबन मुझे कुण्डीखेडा निवासी दीपू मीणा मिला । हम दोनो के पास स्मैक पीने के पैसे नही थे तो मैने व दीपू मीणा ने बरडावदा की घाटी पर किसी राहगीर को लूटने की योजना बनाई और थोडी देर बाद छीपाबडौद की तरफ गांगटी गांव का रामकरण मीणा आया जिसको हम दोनो ने रोककर मारपीट कर उसकी जेब मे रखे दस हजार रुपये छीन लिये और वहां से भाग गये । हम दोनो ने आपस मे पांच-पांच हजार रुपये बांट लिये । गिरफ्तारशुदा मुलजिम गुल्लु उर्फ रामविलास के खिलाफ पूर्व अवैध हथियार चाकू , छुर्रा रखने के प्रकरण दर्ज है । मुलजिम गुल्लु उर्फ रामविलास के साथी दीपू मीणा निवासी कुंडीखेडा की तलाश पतारसी जारी है ।
*नाम पता मुलजिमान*
1. गुल्लू उर्फ रामविलास पुत्र भंवरलाल जाति मीणा उम्र 30 साल बरड़ावदा थाना छीपाबडौद
*आपराधिक रिकार्ड*
1. मु.न. 482/2011 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना छीपाबडौद
2. मु.न. 1/2021 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना छीपाबडौद
*टीम थाना*
1.रामस्वरुप उ.नि. थानाधिकारी थाना छीपाबडौद
2.श्री रमेशचन्द हैडकानि0 155 थाना छीपाबडौद
3.श्री राजेन्द्र कानि0 1226 थाना छीपाबडौद
4.श्री आनन्द कानि0 1231 थाना छीपाबडौद
5.श्री श्याम कानि0 1387 थाना छीपाबडौद
संवाददाता कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद
You must be logged in to post a comment.