मोटरसाईकिल लूट के लिये दोस्त ने ही जहर देकर काटा गला, मुख्य आरोपी सहित तीन गिरफ्तार

राजस्थान राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) छीपाबड़ौद पुलिस ने महत्वपूर्ण कार्यवाही करते हुए मोटरसाइकिल लूट के लिए दोस्त ने ही जहर देकर काटा अपने दोस्त का गला ओर पुलिस ने किया मुख्य आरोपी सहित तीन लोगों को गिरफतार छीपाबड़ौद पुलिस थानाधिकारी रामस्वरूप मीणा ने जानकारी देते हुए बताया गया है कि *घटना का विवरण*

जिला पुलिस अधीक्षक बारां श्री विनीत कुमार बंसल ने बताया कि दिनांक 24.07.2021 को जर्ये मोबाईल थानाधिकारी रामस्वरुप उ.नि. थाना छीपाबडौद को सूचना मिली कि बाबाजी की खो के पास जंगल मे एक व्यक्ति का गला कटा हुआ है तथा सिर से खून बह रहा है जो गंभीर हालत मे खून से लथपथ बाबाजी की खो मे पडा है जिसको एम्बूलेंस से अस्पताल भिजवा दिया गया है सूचना पर थानाधिकारी रामस्वरुप मीणा मय जाप्ते के तुरन्त सीएचसी छीपाबडौद पहुंचकर घायल व्यक्ति के बारे मे जानकारी प्राप्त की तो पाया गया कि घायल व्यक्ति विपिन उर्फ रामस्वरुप पुत्र शम्भुनाथ जाति नाथ निवासी फलिया थाना छीपाबडौद है । सीएचसी छीपाबडौद पर घायल विपिन उर्फ रामस्वरुप के पिता श्री शम्भुनाथ ने एक तहरीरी रिपोर्ट इस आश्य पेश की कि दिनांक 24/7/2021 को करीब 10-11 एएम की बात है मैं मेरे घर पर था मेरा लडका विपिन उर्फ रामस्वरुप गांव फलिया में मजदूरी का कार्य करता है आज मेरा लडका फलिया से अपने खेत पर सोयाबीन को देखने के लिये खेडी में आया हुआ था , ग्राम फलिया का सोनू नाथ मेरे लडके विपिन उर्फ रामस्वरुप को बुलाकर ले गया उसके साथ में दो व्यक्ति और थे जिन्होने मेरे लडके साथ में जान से मारने की नियत से चाकू से मारपीट की है । घटना के सम्बन्ध मे घायल विपिन उर्फ रामस्वरुप से जानकारी प्राप्त करना चाही लेकिन विपिन उर्फ रामस्वरुप गंभीर रुप से घायल होने के कारण कुछ भी बताने मे सक्षम नही था तथा सीएचसी छीपाबडौद से इलाज हेतु विपिन उर्फ रामस्वरुप को बारां रैफर कर दिया । घटना के सम्बन्ध मे थाना हाजा पर प्रकरण संख्या 253/2021 धारा 341 323 307,34 भादस मे दर्ज कर त्वरित अनुसंधान शुरु कर दौराने इलाज जयपुर भर्ती पीडित विपिन उर्फ रामस्वरुप से जयपुर जाकर अनुसंधान किया गया *खुलासा* जिला पुलिस अधीक्षक बारां श्री विनीत कुमार बंसल द्वारा घटना की गंभीरता को देखते हुये खुलासे हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विजय स्वर्णकार के निकटतम सुपरविजन मे श्रीमान सहायक पुलिस अधीक्षक श्री ओमेन्द्र सिंह के दिशा-निर्देशन मे श्री रामस्वरूप थानाधिकारी थाना छिपाबड़ौद के नेतृत्व मे थाना स्तर पर अलग-अलग टीमे गठित की गई । गठित टीमो द्वारा विशेष मुखबीरो से प्राप्त सूचनाओ, कस्बा छीपाबडौद मे लगे सीसीटीवी फुटेजो के सूक्ष्मतम निरीक्षण व विश्लेषण एवं तकनीकी सहयोग से यह तथ्य सामने आये कि सोनू उर्फ सुनील योगी निवासी फलिया ने विपिन उर्फ रामस्वरुप के साथ मोटरसाईकिल लूटने के लिये अन्य दो व्यक्तियो के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया है। पीडित विपिन उर्फ रामस्वरुप का जयपुर मरणासन्न हालत मे इलाज चल रहा है इस बात की खबर मुलजिमान को मिलने पर मुलजिमान जिला बारां से फिराक मे थे परन्तु पुलिस ने त्वरित कार्यवाही कर मुख्य आरोपी सोनू उर्फ सुनील पुत्र सूरजमल जाति योगी उम्र 22 साल निवासी फलिया थाना छीपाबडौद को गिरफ्तार किया गया तथा दो सहयोगी मुलजिमान को बापर्दा गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारशुदा मुलजिमान से लूटी गई मोटरसाईकिल , बारदात मे प्रयुक्त चाकू व अन्य बारदातो के सम्बन्ध मे गहन अनुसंधान जारी है। *तरीका वारदात* मुलजिम सोनू उर्फ सुनील योगी व पीडित विपिन उर्फ रामस्वरुप योगी दोनो एक ही गांव के आपस मे बहुत अच्छे मित्र थे । पूर्व मे दोनो कोटा रहकर काम धन्धा करते थे । लॉकडाउन के बाद से ही दोनो अपने गांव फलिया मे निवास कर रहे थे । दोनो अक्सर अधिकतम समय एक साथ बिताते थे । मुलजिम सोनू उर्फ सुनील के एक दोस्त ने सोनू उर्फ सुनील से अपने साले के लिये सस्ती मोटरसाईकिल का जुगाड करने हेतु कहा तो मुलजिम सोनू उर्फ सुनील ने दोस्त से लगभग दस दिन पूर्व लगभग दो हजार रुपये एडवांस लेकर सस्ती मोटरसाईकिल उपलब्ध करवाने हेतु आश्वस्त किया । मुलजिम सोनू उर्फ सुनील ने कस्बा छीपाबडौद व आसपास अपने दोस्त के लिये मोटरसाईकिल तलाश की लेकिन कोई मोटरसाईकिल उपलब्ध नही हो सकी । पीडित विपिन उर्फ रामस्वरुप स्मैक पीने का आदी था । पीडित विपिन उर्फ रामस्वरुप के पास एक नई मोटरसाईकिल हीरो एच एफ डीलक्स थी । मुलजिम सोनू उर्फ सुनील ने योजना बनाई कि विपिन उर्फ रामस्वरुप को बेहोश कर विपिन की मोटरसाईकिल को चुराकर अपने दोस्त को बेच दे । योजना को अन्जाम देने हेतु दिनांक 24.07.2021 को मुलजिम सोनू उर्फ सुनील पीडित विपिन उर्फ रामस्वरुप को स्मैक पिलाने के बहाने छीपाबडौद लेकर आया । मुलजिम सोनू उर्फ सुनील पीडित विपिन उर्फ रामस्वरुप दोनो अपनी – अपनी साथ मोटरसाईकिल से छीपाबडौद आये । मुलजिम सोनू उर्फ सुनील ने पीडित विपिन उर्फ रामस्वरुप की मोटरसाईकिल को अकलेरा नाका पर एक चाय की थडी पर खडी करवा दिया तथा मौका देखकर विपिन उर्फ रामस्वरुप की मोटरसाईकिल को अपने दोस्त व दोस्त के साले को बेचने हेतु दिखा दिया । मुलजिम सोनू उर्फ सुनील ने कस्बा छीपाबडौद से चूहे मारने की दवाई खरीदी । मुलजिम सोनू उर्फ सुनील ने कस्बा छीपाबडौद से ही पानी-पूडी व सूखा मसाला पैक करवाया । मुलजिम सोनू उर्फ सुनील पीडित विपिन उर्फ रामस्वरुप को स्मैक पिलाने का बहाना बनाकर खजूरिया डैम ले गया जहां मुलजिम सोनू उर्फ सुनील ने मौका पाकर पानी-पूडी के सूखे मसाले मे चूहे मारने की दवा मिला दी और पीडित विपिन उर्फ रामस्वरुप को मसाले वाली पानी –पूडी खिला दी । पीडित विपिन उर्फ रामस्वरुप को हल्के चक्कर आने पर मुलजिम सोनू उर्फ सुनील पीडित विपिन उर्फ रामस्वरुप को लेकर कस्बा छीपाबडौद पहुंचा जहां मुलजिम सोनू उर्फ सुनील ने स्वंय की मोटरसाईकिल योजना मे शामिल अपने दोस्त को दे दी तथा स्वंय पीडित विपिन उर्फ रामस्वरुप को उसकी मोटरसाईकिल सहित स्मैक खरीदने का बहाना बनाकर बाबाजी की खो के पास पहाडी के ऊपर जंगल मे ले गया तथा अपने दोस्त को पीछे आने हेतु कहा । जंगल मे पीडित विपिन उर्फ रामस्वरुप को उल्टी आने पर मुलजिम सोनू उर्फ सुनील ने पीठ दबाने के बहाने पीछे से पीडित विपिन उर्फ रामस्वरुप के गले मे चाकू से वार किया तभी दोनो आपस मे गुथ्थम –गुथ्था हो गये, मुलजिम सोनू उर्फ सुनील लगातार पीडित विपिन उर्फ रामस्वरुप के सिर पर ताबडतोड चाकू से वार करने लगा तो पीडित विपिन उर्फ रामस्वरुप ने अपने बचाव मे पत्थर की मुलजिम सोनू उर्फ सुनील के सिर पर मारी जिससे मुलजिम सोनू उर्फ सुनील के सिर पर खून निकल आया । मुलजिम सोनू उर्फ सुनील ने जगंल मे ही पीडित विपिन उर्फ रामस्वरुप के गले व सिर पर चाकू से ताबडतोड वार कर घायल कर दिया तथा पीडित के बनियान से ही गला घोंटा तथा पीडित विपिन उर्फ रामस्वरुप की बेहोशी की हालत मे चाकू को गले पर रखकर पत्थर से मारकर चाकू को गले मे घुसा दिया । मुलजिम सोनू उर्फ सुनील पीडित विपिन उर्फ रामस्वरुप को मरा हुआ समझकर वहां से विपिन की मोटरसाईकिल लेकर अपने दोस्त के पास पहुंचा । मुलजिम सोनू उर्फ सुनील ने अपनी खून से सनी हुई शर्ट को खोलकर रास्ते मे बहते हुये पानी के खाल मे फैंक दिया तथा मुलजिम सोनू उर्फ सुनील को उसके दोस्त ने अपनी शर्ट खोलकर पहनाई।मुलजिम सोनू उर्फ सुनील व उसका दोस्त छीपाबडौद आये जहां पर झोला-छाप डाक्टर के पास जाकर अपने सिर की चोट का इलाज करवाया तथा कस्बा छीपाबडौद से ही नई शर्ट खरीदी तत्पश्चात मुलजिम सोनू उर्फ सुनील और उसका दोस्त पीडित विपिन उर्फ रामस्वरुप की मोटरसाईकिल को लेकर उसके दोस्त के साले के गांव पीथपुर गये , रास्ते मे मोटरसाईकिल का हुलिया बदलने के लिये शीट कवर चाकू से काट दिया तथा चूहे मारने की दवा व खून से सने चाकू को रास्ते मे छुपाकर पीडित विपिन की मोटरसाईकिल की नम्बर प्लेट खोलकर मोटर साईकिल को पीथपुर मे रख दिया तथा मोटरसाईकिल बेचने के बदले सात हजार रुपये मुलजिम सोनू उर्फ सुनील लेकर अपने गांव फलिया आ गया । परिवारजन व गांव वालो द्वारा सिर पर लगी चोट के बारे मे पूछने पर बताया कि रास्ते मे बच्चो के खेलने के दौरान पत्थर की सिर पर लग गई ।

*नाम पता मुलजिम*
1. सोनू उर्फ सुनील पुत्र सूरजमल जाति योगी उम्र 22 साल निवासी फलिया थाना छीपाबडौद
आपराधिक रिकार्ड
*टीम थाना*
रामस्वरुप मीणा उ.नि. थानाधिकारी सूर्यकान्त स.उ.नि. थाना छीपाबडौद सत्येन्द्र हैडकानि0 साईबर सेल बारां सुभाष कानि0 37 थाना छीपाबडौद बांके बिहारी कानि0 27 थाना छीपाबडौद सौरभ सिंह कानि0 153 थाना छीपाबडौद राजेन्द्र कानि0 1226 थाना छीपाबडौद रामदास कानि0 1237 थाना छीपाबडौद मनिराम कानि0 1150 थाना सतेन्द्र कानि0 99 थाना छीपाबडौद

 

संवाददाता कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद