राजस्थान राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत ढौलम के टोडी मोहल्ले मे आज से दो दिवसीय कबीर सत्संग की शुरुआत हुई। इस अवसर पर प्रवचन देते हुए कबीर वाणी के राष्ट्रीय प्रचारक संत प्रभाकर साहेब ने कहा कि सद्गुरु कोई व्यक्ति नही बल्कि वह आत्म सत्ता है जिससे जुड़कर साधक परमात्म तत्व का खुद मे साक्षात्कार कर लेता है। श्रद्धा समर्पण व विश्वास के बल पर व्यक्ति सद्गुरु की कृपा से सरोबार हो जाता है।प्रभाकर साहेब ने कहा कि आज जब विज्ञान और भौतिकवाद चरम पर है ऐसे मे सद्गुरुओं का दायित्व और अधिक बढ गया है क्योंकि अध्यात्म ज्ञान बिना भौतिक संसाधन, सुख के बजाय दुःखप्रद सिद्ध हो रहे है।आज मानव जाति के लिए उत्पन्न विषम परिस्थितियो मे जिस धन से हजारो लोगो को राहत पहुंचा कर स्वर्ग मे पहुंचा जा सकता था धार्मिक बुद्धि के अभाव मे उस धन को लोग अंतरिक्ष मे पहुंच कर बर्बाद कर रहे है।उन्होंने कहा कि परमात्मा का काम किसी को सुख और शोक देने का नही है, यह मनुष्य के अपने किये हुए कर्मो और व्यक्ति की समझ पर निर्भर करता है अतः सकारात्मकता पूर्वक सद्कर्मो की कमाई करना चाहिए। इससे पहले संत गुरुबोध साहेब , सुबोध साहेब, देवेन्द्र साहेब आदि ने भजनो के माध्यम साधको को भाव विभोर कर दिया।आयोजन समिति के जगदीश ने बताया कि प्रतिदिन सत्संग दोपहर 1 से 4 बजे तक चलेगा।
संवाददाता कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद
You must be logged in to post a comment.