उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर: भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा बाल स्वास्थ्य पोषण माह का कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया, जो 28 जुलाई 2021 से 27 अगस्त 2021 तक चलेगा। इस अवसर पर जिला महिला चिकित्सालय जौनपुर में 09 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 जी0एस0बी0 लक्ष्मी द्वारा विटामिन-ए की खुराक पिलाकर उद्घाटन किया गया।
इस अवसर पर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा0 नरेन्द्र सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत नियमित टीकाकरण के अन्तर्गत प्रत्येक बुद्धवार एवं शनिवार को टीकाकरण सत्रों पर टीकाकरण के साथ-साथ बिटामिन-ए की खुराक पिलायी जायेगी। यह खुराक 09 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों का पिलाया जायेगा एवं जनपद में कुल 5,76,801 बच्चों को बिटामिन-ए पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। बच्चों में बिटामिन-ए के सम्पूरण हेतु यह अभियान चलाया जा रहा है। बिटामिन-ए की कमी के वजह से रतौंधी/अन्धता, लम्बाई में वृद्धि की कमी एवं अन्य प्रकार के संक्रमण बीमारियों से लड़ने की क्षमता में कमी आदि समस्याये उत्पन्न हो जाती हैं। यह बिटामिन-ए सम्पूरण अभियान वर्ष में दो बार बाल स्वास्थ्य पोषण माह के नाम से चलाया जाता है। जिसमें हर छः माह के अन्तराल पर बिटामिन-ए की खुराक दी जाती है। इस प्रकार 09 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों में कुल 09 खुराके दी जाती है। यह सभी खुराकें लेने वाले बच्चों को उपरोक्त किसी भी प्रकार की समस्या नहीं उत्पन्न होती है एवं उनकी लम्बाई में अच्छी वृद्धि होती है शरीर मजबूत होता है एवं बीमारियों से सुरक्षित रहता है।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 जी0एस0बी0 लक्ष्मी ने जनपद वासियों से अपील की है कि इस माह के दौरान अपने 09 माह से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को टीकाकरण करवाते हुये बिटामिन-ए की महत्वपूर्ण खुराक अवश्य पिलायें।
इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 राजीव यादव, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 ए0के0 अग्रवाल, डा0 संदीप सिंह, बाल रोग विशेषज्ञ, व डा0 ए0के0 पाण्डेय रेडियोलॉजिस्ट, जिला महिला चिकित्सालय, श्रीमती गुरूदीप, डी0एम0सी0 यूनिसेफ, प्रवीण पाठक, अर्बन कोआर्र्डिनेटर, राजबहादुर सिंह, वरिष्ठ सहायक, सी0डी0पी0ओ0, आई0सी0डी0एस0 एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहें।
एडिटर अभिषेक शुक्ला जौनपुर
You must be logged in to post a comment.