भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो का जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित हुआ

राजस्थान राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील मुख्यालय स्थित कस्बा क्षेत्र के पंचायत समिति सभागार भवन में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की पंचायत समिति छीपाबडोद सभागार में जन संवाद कार्यक्रम आयोजित छीपाबड़ौद भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बारा गोपाल सिंह कानावत ने बताया गोपाल सिंह भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो बारां ने जानकारी देते हुए बताया गया है कि अगर आपसे कोई भी चाहे राज्य सरकार का हो या केंद्र सरकार का सरकारी कर्मचारी काम के बदले अगर काम की ऐवज में रिश्वत मांगता है तो आप बिना किसी दाब दबाव के हमसे संपर्क कर सकते हैं और। ऐसे भ्रष्ट लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाईए। क्योंकि ऐसे लोग रिश्र्वत के बदले आपसे रुपया पैसा प्लाट मकान जमीन समेत अस्मत भी मांग सकता है। छीपाबड़ौद पंचायत समिति सभागार भवन में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम दोपहर 12 बजे से शाम तक पंचायत समिति छीपाबडोद जिला बारा के सभागार में जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमें व्यापार संघ छीपाबड़ौद के अध्यक्ष , मण्डी समिति के अध्यक्ष किराना व्यापार संघ के अध्यक्ष , कपडा व्यापारीगण , पत्रकारगण , अधिवक्तागण एवं कस्बा छीपाबडोद के अन्य व्यापारीगण व थाना छीपाबडोद के सीएलजी सदस्य व आमजन उपस्थित रहे । उक्त जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान लोगों को भष्टाचार के विरुद्ध जागरूक बनाने के लिये ट टोल फ्री हेल्पलाइन नम्बर 1064 व वाट्सअप हेल्पलाईन नबर 9413502834 की जानकारी दी गई तथा एसीबी के संगठन व कार्यप्रणाली के बारे में बताया गया राजस्थान , राज्य एवं केन्द्र सरकार के कर्मचारियों के साथ – साथ केन्द्र सरकार कर्मचारिया के खिलाफ केसे कार्यवाही कर सकते है जिसकी जानकारी जन संवाद के दौरान आमजन को दी गई।

 

संवाददाता कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद