भाजपा ही अनुसूचित जन जाति का सम्मान करती है बाकी सब वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया: सरस गोंड

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर अनुसूचित जनजाति वर्ग के लोगोंं के भलाई का काम जितना भाजपा की सरकार में हुआ है और अनुसूचित जनजाति के लोगो के विकास के लिये जितनी योजनाएं भाजपा सरकार चला रही है उतनी किसी अन्य सरकार में नहींं किया उक्त बातें जौनपुर स्थित डाक बंगले पर अनुसूचित जन जाति के नवनियुक्त प्रदेश मंत्री सरस गोंड ने कही, उन्होने आगे कहा कि भाजपा की सरकार गरीबोंं को मुफ्त गैस कनेक्शन, प्रधानमंत्री-मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत आवास, जनधन के तहत बैंक खाते, सम्पूर्ण आहार स्वस्थ परिवार को लक्ष्य मानकर भाजपा सरकार प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 80 करोड़ से अधिक लोगोंं को मुफ्त गेंहू और चावल दे रही है, उन्होंने कहा कि विपक्षी दल लोगोंं के बीच मे भ्रम फैला रहे है, हमे उनके मंसूबे को सफल नहींं होने देना है, उन्होंने आगे कहा कि अनुसूचित वर्ग के छात्रों के लिए छात्रवृत्ति बढ़ाए जाने पर मोदी सरकार का धन्यवाद देता हूँ, और जौनपुर में गोंड, धुरिया के लोगों का जाति प्रमाण पत्र बनने में हो रही कठिनाइयों को शासन व संगठन स्तर से निस्तारित करायेंगे। उसके पहले प्रदेश मंत्री सरस गोंड और प्रदेश शोध विभाग शैलेन्द्र गोंड को बनाये जाने के बाद प्रथम आगमन पर अलीगंज में धनन्जय कश्यप क्षेत्रीय महामंत्री के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया, क्षेत्रीय मंत्री सत्य प्रकाश गोंड के नेतृत्व में कालीचबाद में स्वागत किया गया उसके उपरांत लाइन बाजार चौराहा पर सुरेश धुरिया की अध्यक्षता में गाजे बांजे के साथ भव्य स्वागत किया गया। उक्त अवसर पर शिव आसरे सिंह, धर्मेंद्र कुमार मौर्य, अनिरुध्द कुमार मौर्य, हरेंद्र प्रताप, राम दीवाल गोंड, अरविंद गोंड, राजेश धुरियां धर्मपाल कनौजिया, प्रमोद यादव, विनोद राजभर, संदीप गोंड, फूलचंद गोंड, जिलेदार यादव, कैलाश गोंड, सुनील, मनोज,दुर्गेश, अमरेंद्, गोलू, योगेश, आकाश, शिवम, शुभम, राजू सोनकर लालमन, सनी गोंड, सुनीता, नीला, प्रेमा, शीला, नीला, मंगरु, सुरेश केसरी, प्रह्लाद, तूफानी, बृजेश खरे, संजय, कपिल, अशोक, छेदी, कमला आदि उपस्थित रहे।

एडिटर अभिषेक शुक्ला जौनपुर