शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में परीक्षा को सकुशल संपन्न कराएं:-डीएम

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में संयुक्त प्रवेश परीक्षा बी0एड0 2021 दिनांक 6 अगस्त 2021 एवं प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक लिखित टीजीटी परीक्षा दिनांक 7 एवं 8 अगस्त 2021 को शुचितापूर्ण नकलविहिन सम्पन्न कराने जाने के उद्देश्य से नामित किये गये समस्त सेक्टर मजिस्टेट/स्टेटिक मजिस्टेट के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न हुई।

जिलाधिकारी ने बताया कि संयुक्त प्रवेश परीक्षा बी0एड0 2021, परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार दिनांक 6 अगस्त 2021 को दो पालियों में(पूर्वाहन 09 बजे से 12 बजे तक एवं अपराह्न 02 बजे से 05 बजे तक) सम्पन्न होगी। परीक्षा को सम्पादित कराने हेतु जनपद में 4 परीक्षा केन्द्रों का निर्धारण किया गया हैं। जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिए की लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में परीक्षा सकुशल संपन्न कराया जाए, उन्होंने कहा कि प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक लिखित परीक्षा टीजीटी 7 एवं 8 अगस्त 2021 को दो पालियों में संपन्न कराई जाएगी जिसमें प्रथम पाली प्रातः 9:30 बजे से 11:30 बजे तक एवं द्वितीय पाली 2:30 बजे से 4:30 बजे तक आयोजित की जाएगी जनपद में कुल 3 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। उक्त परीक्षाओं की शुचिता, संवेदनशीलता एवं गम्भीरता के दृष्टिगत प्रत्येक परीक्षा केन्द्रों पर केन्द्र प्रतिनिधि की तैनाती की गयी है। उन्होने निर्देश दिया कि तैनात सेक्टर मजिस्टेट/केन्द्र प्रतिनिधि कोषागार, के डबल लाक से परीक्षा प्रारम्भ होने से 02 घण्टा पूर्व पहुॅच कर प्रत्येक पाली के प्रश्न पत्र ओ0एम0आर0शीट के शील्ड बन्द पैकेट प्राप्त करेंगे। शील्ड पैकेट प्राप्त करने के उपरान्त गोपीनीय पैकेट को परीक्षा केन्द्र पर तैनात स्टेटिक मजिस्टेट/पर्यवेक्षक/केन्द्र व्यवस्थापक को परीक्षा प्रारम्भ होने के 01 घण्टा पूर्व उपलब्ध करायेंगे, तथा अपने समक्ष पारदर्शी सिद्धान्त में दिये गये निर्देशानुसार निर्धारित समय पर केन्द्र व्यवस्थापक, 02 कक्ष निरीक्षक तथा स्टेटिक मजिस्टेट/पर्यवेक्षक के सामने खुलवायेंगे। उन्होने निर्देश दिया कि प्रश्नपत्र खोले जाने के समय का वीडियो रिकार्डिग अवश्य करायी जाय। परीक्षा सम्पन्न हो जाने के उपरान्त उसकी रिपोर्ट अधोहस्ताक्षरी व नोडल अधिकारी को उपलब्ध करायेगे। परीक्षा सी.सी.टी.वी. कैमरे के नजर में होगी तथा परीक्षाउपरान्त लिखित उत्तर पुस्तिका एवं ओएमआर सीट को कोषाकार के डबल लाक में उसी दिन पुलिस सुरक्षा के बीच जमा करायेगे। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नही होगी। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्रों में कोई भी अभ्यर्थी मोबाइल फोन न लेकर जाए, कहां की परीक्षा में जो कक्ष निरीक्षक लगाए जाएं उनको अच्छी तरह से जानकारी अवश्य दे दी जाए। उन्होंने कहा पकि कोविड-19 को देखते हुए सभी व्यवस्थाएं परीक्षा केंद्रों पर रहे उन्होंने कहा कि परीक्षाओं को सकुशल शुचिता पूर्ण संपन्न पंकराना हम आपका दायित्व है शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में परीक्षा को सकुशल संपन्न कराएं।
बैठक में अपर जिलाधिकारी जी पी सिंह, उप जिलाधिकारी कर्वी पूजा यादव, अपर उपजिलाधिकारी आकांक्षा सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र कुमार राय, जिला विद्यालय निरीक्षक बलिराज राम, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव रंजन मिश्र सहित संबंधित अधिकारी व स्टैटिक/सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा विद्यालयों के प्रधानाचार्य मौजूद रहे।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट