उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा संचालित दोना पत्तल मेकिंग मशीन एवं पापकार्न मेकिंग मशीन वितरण योजना

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी राजेंद्र कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा संचालित दोना पत्तल मेकिंग मशीन एवं पापकार्न मेकिंग मशीन वितरण योजना के अंतर्गत जिन अभ्यर्थियों द्वारा जिला ग्रामोद्योग कार्यालय में आवेदन जमा किया है उनका साक्षात्कार/ चयन की कार्यवाही 19 जुलाई 2021 को 11बजे से कार्यालय में सुनिश्चित हुआ था लेकिन अपरिहार्य कारणों से साक्षात्कार चयन की कार्यवाही नहीं हो पाई थी। उक्त योजना में साक्षात्कार/चयन अब 5 अगस्त 2021 दिन बृहस्पतिवार को प्रातः 11 बजे से जिला ग्रामोद्योग कार्यालय सीआईसी रोड करबी में किया जाएगा उन्होंने कहा कि समस्त अभ्यर्थी उक्त दिनांक को समस्त मूल प्रमाण पत्रों सहित कार्यालय में समय से उपस्थित होना सुनिश्चित करें।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट