उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में जनपद में दिनांक 05 अगस्त 2021 को अन्न महोत्सव मनाये जाने के सम्बन्ध में बैठक भजन संध्या स्थल सीतापुर के सभागार में तहसील करबी तथा शहर के उचित दर विक्रेताओं के साथ सम्पन्न हुई।
जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी वी के महान को निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत वितरण हेतु आवंटित खाद्यान्न की उठान तत्काल सुनिश्चित कराएं। उन्होंने उचित दर विक्रेताओं से कहा कि मुख्यमंत्री जी की अपेक्षा है कि यह कार्यक्रम उत्सव के रूप में मनाया जाए इसके लिए निर्धारित प्रारूप पर बैनर बनवाकर कोटे की दुकानो पर प्रदर्शित किया जाये।कहा कि राशन कार्ड धारकों को पहले से सूचित किया जाए तथा जो वितरण किया जाना है उनके बैग में खाद्यान्न भरकर पहले से ही व्यवस्था सुनिश्चित करके लाभार्थियों की पर्ची लगा दी जाए, जिलाधिकारी ने उचित दर विक्रेताओं से कहा कि अन्न महोत्सव के दिन प्रत्येक उचित दर दुकान पर कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन करते हुए कम से कम 150 लाभार्थियों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए इस वितरण में जनप्रतिनिधि भी शामिल होंगे इसके लिए जहां पर जगह हो वहां टेंट आदि की व्यवस्था भी कर ली जाए , उन्होने कहा कि जनपद में इस योजना के प्रचार -प्रसार के लिए शासन की तरफ से बैग जो प्राप्त हुए है। इस सम्बन्ध समस्त उपजिलाधिकारी व जिला पूर्ति अधिकारी अपने अधीनस्थ कर्मियों के माध्यम से सभी कोटे की दुकानो पर बैग वितरण कराने की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। कहा किअगस्त माह में पांच तारीख को अन्न महोत्सव मनाए जाने का निर्देश शासन से दिए गए हैं। जिसके तहत अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी योजना के लाथार्थियों को पीएमजीकेवाई के तहत प्रति यूनिट पांच किग्रा के हिसाब से निःशुल्क राशन वितरित किया जाएगा। राशन के साथ ही एक बैग भी प्रत्येक कार्डधारक को दिए जाने के निर्देश दिए गए हैं। इस बैग पर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना अंकित होगा। साथ ही प्रधानमंत्री जी व मुख्यमंत्री जी की फोटो भी लगी होगी। ‘‘अन्न महोत्सव‘‘ के दिन जनपद के प्रतिनिधि कोटे की दुकानों पर पहुंचकर राशन वितरण करवाएंगे। साथ ही लोगों को कोविड प्रोटोकाल का पालन करने व वैक्सिनेशन कराने के लिए जागरूक भी करेंगें, उन्होंने उचित दर विक्रेताओं से यह भी कहा कि खाद्यान्न वितरण की पहले इतनी अच्छी व्यवस्था नहीं थी जिसमें उचित दर विक्रेताओं की शिकायतें होती थी लेकिन इस समय ई- पास मशीन के आ जाने से जनता में विश्वास बढ़ा है और पारदर्शी व्यवस्था पूरे प्रदेश में लागू की गई है जिसके आधार पर खाद्यान्न वितरण किया जा रहा है अब ग्रामीण व नगरीय क्षेत्र में कोई समस्या नहीं है शासन द्वारा समय-समय पर और भी सुधार किए जा रहे हैं उसी व्यवस्था के अनुसार खाद्यान्न वितरण किया जाएगा उन्होंने कहा कि इस योजना का खाद्यान्न अभी माह नवंबर तक वितरित किया जाएगा।
कार्यक्रम के दौरान उप जिलाधिकारी कर्वी पूजा यादव, जिला पूर्ति अधिकारी बी के महान, पूर्ति निरीक्षक कर्वी कृपा शंकर द्विवेदी सहित संबंधित अधिकारी तथा ग्रामीण व शहर के उचित दर विक्रेता मौजूद रहे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.