योजनाओं का प्रचार प्रसार करते हुए गरीब व्यक्तियों को अधिक से अधिक सरकारी योजनाओं से लाभान्वित कराए

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी यशवंत मौर्य ने बताया कि राज्य सरकार/ भारत सरकार द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय के हितार्थ संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन एवं प्रचार-प्रसार हेतु जनपद स्तर पर जिला स्तरीय समिति गठित की गई है उन्होंने बताया कि माननीय सदस्य उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक कल्याण आयोग द्वारा जनपद भ्रमण के दौरान निर्देशित किया गया था कि अतिशीघ्र जनपद स्तर पर जिला स्तरीय समिति गठित की जाए जो अल्पसंख्यक समुदाय के हितार्थ राज्य/ भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही समस्त योजनाओं का प्रचार प्रसार करते हुए गरीब व्यक्तियों को अधिक से अधिक सरकारी योजनाओं से लाभान्वित कराए जाने हेतु सार्थक प्रयास किए जाएं उक्त के क्रम में समिति गठित की गई है जिसमें हबीब खान, सादिक हुसैन, अब्दुल रऊफ, शेरारखान, शहाबुद्दीन, मोहम्मद रेहान, फैजान खान, इरशाद अली, शमशुल अली, अशरफ अली सदस्य तथा शंकर यादव व निरंजन मिश्रा को मीडिया प्रभारी के रूप में नियुक्त किया गया है।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट