उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट।जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने यमुना गंगा में आई बाढ़ के कारण तहसील मऊ क्षेत्र के कई गांव प्रभावित होने की सूचना पर मौके पर जाकर औचक निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने यमुना गंगा के तट के ग्राम शेष शुबकरा व मवई कला पहुंच कर बढ़े जलस्तर का निरीक्षण किया जिसमें सड़कों पर पानी आ जाने के कारण कई गांव का आवागमन भी बाधित हुआ है उन्होंने उपजिलाधिकारी मऊ नवदीप शुक्ला को निर्देश दिए के गोताखोर तथा नाव लगाकर गांव के लोगों का आवागमन की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं उसमें भी सुनिश्चित करें कि नाव में ज्यादा लोग न बैठे इसका भी विशेष ध्यान दिया जाए उन्होंने कहा कि बाढ़ के कारण किसी भी व्यक्ति को कोई परेशानी नहीं होना चाहिए आप लोग निरंतर क्षेत्र में भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहे। कहीं पर कोई समस्या हो तो तत्काल अवगत कराया जाए।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.