उत्तर प्रदेश( राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि )जौनपुर
जौनपुर।(मुंगरा बादशाहपुर) नगर क्षेत्र के कटरा मुहल्ले में कई महीनों से पुलिया पर साइडों में लगी सीमेंट ईट से बनी रेलिंग के टूट जाने से वाहन चालकों की दुश्वारियां बढ़ गई थी। हर समय हादसे का खतरा बना रहता है।पिछले दिनों हुई भारी बारिश के चलते पुलिया की काली सड़क कट कर नहर में गिर गई। जगह कम होने की वजह से एक साथ दो वाहन का निकलना मुश्किल है ऐसे में वाहन चालकों की जल्दबाजी के चलते आए दिन दुर्घटनाएं घटित हो रही है। दिनभर छोटे-बड़े व स्कूली वाहनों की आवाजाही रहती है जिसमें सवारी गाड़ियां भी शामिल है जिसको लेकर वार्ड के सभासद आलोक कुमार गुप्ता सहित मोहल्ला वासियों ने उक्त पुलिया की समस्या चेयरमैन शिव गोविंद साहू को दी। उन्होंने मौके पर सभासदों के साथ क्षतिग्रस्त पुलिया पर पहुंचकर एक सप्ताह के भीतर रेलिंग दोनों तरफ लगाने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि नवरात्र व आगामी दशहरा के त्यौहार को मद्देनजर रखते हुए इसको प्राथमिकता के आधार पर एक सप्ताह के भीतर लगवा दिया जाएगा।
You must be logged in to post a comment.