उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि )जौनपुर
जौनपुर (केराकत)मिशन शक्ति व महिला सशक्तीकरण के अन्तर्गत मिशन शक्ति अभियान के फेज – 3 के अन्तर्गत कुटीर पी जी कॉलेज चक्के जौनपुर में अनवरत चल रहे मिशन शक्ति अभियान एवं कार्यक्रम के अन्तर्गत इस शनिवार महिला सुरक्षा के विधिक प्राविधान विषय पर एक संगोष्ठी और काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया । उक्त आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ मेजर रमेश मणि त्रिपाठी की अध्यक्षता में मिशन शक्ति के समन्वयक डॉ राघवेन्द्र पांडेय के निर्देशन में सम्पन्न हुआ । जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में रामेश्वर इंटर कॉलेज राजेपुर जौनपुर के भूषण चौबे उपस्थित रहे, उन्होंने छात्राओं के लिए महिला सुरक्षा के विधिक प्राविधान विषय पर एक अत्यंत महत्वपूर्ण प्रभावी व्याख्यान प्रस्तुत किया । उन्होंने छात्राओं को विधिक सलाह देते हुए बताया कि महिला सुरक्षा एवं मिशन शक्ति के तहत महिला सुरक्षा सम्बन्धी अपराधों पर कानूनी कार्यवाही के कई प्रावधान है । कार्यक्रम में वक्ता के रूप में महाविद्यालय के जैव प्रौद्योगिकी विभाग के शिक्षक एवं पत्रकार पंकज कुमार मिश्रा उपस्थित रहें । कार्यक्रम का संचालन मिशन शक्ति की महाविद्यालय संयोजिका डॉ पूनम सिंह और रोवर रेंजर के कार्यक्रम अधिकारी और हिंदी विभाग के प्राध्यापक डॉ अनुज कुमार शुक्ल ने किया । महिला सशक्तीकरण कार्यक्रम के अन्तर्गत मिशन शक्ति कार्यक्रम प्रति शनिवार आयोजित होना है । गोष्ठी में बोलते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ मेजर रमेश मणि त्रिपाठी ने कहा कि महिलाएं अपने सुरक्षा के प्रति जारी सभी नियम कानूनों से भलि भांति परिचित हो ले । वहीं मिशन शक्ति के संयोजक डॉ राघवेन्द्र पांडेय ने कहा कि महिला सुरक्षा हेतु कई उपाय किए जा रहे जबकि मिशन शक्ति की संयोजिका डॉ पूनम सिंह ने कहा कि महिलाओं और छात्राओं को चौबीसों घंटे विधिक परामर्श सहायता उपलब्ध है । इस अवसर पर महाविद्यालय की प्रध्यापिकाएं रागिनी , शालिनी शीला समेत छात्राए भी उपस्थित रही ।
You must be logged in to post a comment.