राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि)उत्तरप्रदेश।
लक्ष्मणपुर ब्लाक प्रतापगढ़:- जनपद प्रतापगढ़ के ग्राम सभा हरिहरपुर कैलहा में शारदीय नवरात्र बड़े धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। वही आपको बता दें कि नव दुर्गा पंडाल बालमित्र मंडल नव दुर्गा पूजा समिति में बालमित्र रामलीला कमेटी के कलाकारों द्वारा रामलीला का मंचन हो रहा है। जिसमें कैकेई संवाद व राम को हुआ। वनवास आपको बता की जब राम वनवास जाने लगे तो रामलीला व मां दुर्गा के प्रांगण में बैठे सभी के चेहरे पर मायूस हो गए। वही आंसुओं को भी नहीं रोक पाए दर्शक। नन्हे-मुन्ने कलाकारों ने दर्शकों के मन मोह लिया इस मनमोहक दृश्य को देखने के लिए ग्राम
सभा व अगल बगल के गांव से लोग भारी संख्या में पहुंचे। मां दुर्गे जी की पूजा अर्चना के बाद रामलीला की शुरुआत हुई। जिसमें बाल मित्र मंडल रामलीला कमेटी के कलाकारों ने अपने अभिनय से दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित किए। इस अवसर पर केमलाल उर्फ प्रदीप बर्मा, रामजतन वर्मा, राम अभिलाख वर्मा, राधेश्याम वर्मा, पिंटू वर्मा, दिनेश प्रजापति, मदन प्रजापति, कपिल वर्मा, राज वर्मा, सुखबीर सिंह,रामलीला प्रोपराइटर पत्रकार जीतेंद्र कुमार वर्मा, छोटेलाल वर्मा, रामकृपाल कोरी, सुनील वर्मा के साथ ग्राम सभा के सभी लोग रहे एकत्रित।
रिपोर्ट संग्रह*****
हरिश्चन्द्र यादव ब्यूरोचीफ
राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि टी,वी,
प्रतापगढ़।उत्तरप्रदेश।
You must be logged in to post a comment.