बालाजी की डूंगरी पर माता जी के मन्दिर का हुआ निर्माण

राजस्थान राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) छीपाबड़ौद कस्बे के बालाजी की डूंगरी पर नवरात्रा के पावन पर्व पर माता जी के मंदिर का निर्माण हुआ इस अवसर पर कन्या भोज ओर प्रसाद वितरण किया गया दिनेश सुमन ने बताया कि कोटा के डॉ. बावन कुमार माथुर डॉ.चित्रा माथुर के सहयोग से बालाजी की डुगरी पर माताजी के मंदिर का निर्माण कराया और कन्या को भोजन कराया गया वही कन्याओं को भोजन 9 दिन तक करवाया जाएगा वही वही नवरात्रा के अवसर पर मंदिरों पर उमड़ रहे दर्शन करने वाले श्रद्धालु ।

 

संवाददाता कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद