त्रिवेणी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल का सांसद ने किया उद्घाटन– महामारी के दौर में अस्पताल खोलना पुनीत कार्य- सीमा द्विवेदी

उत्तर प्रदेश ( राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर

जौनपुर (मुंगरा बादशाहपुर)। कोरोनावायरस जैसी महामारी के दौर में नगर क्षेत्र में अस्पताल खोलना पुनीत कार्य है। उक्त बातें फूलपुर प्रयागराज में नवनिर्मित त्रिवेणी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल का भव्य उद्घाटन के दौरान राज्यसभा सांसद श्रीमती सीमा द्विवेदी ने कही। उन्होंने नारियल फोड़कर मंत्रोच्चारण के साथ फीता काटकर शुभारंभ किया। और कहा कि शहर में जिस तरह से गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोगों को इलाज के लिए महानगरों की तरफ जाना पड़ता है। जिससे उनको अत्याधिक खर्च का वहन करना पड़ता है और गरीब लोग इतना इलाज करवाने में अक्षम साबित होते हैं। उक्त हॉस्पिटल खुल जाने से नगर क्षेत्र सहित ग्रामीणांचल की जनता लाभान्वित होंगे।

हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ के.एन गुप्ता ने राज्यसभा सांसद का बुके देकर भव्य स्वागत करते हुए बताया कि उक्त क्षेत्र में अत्याधुनिक संसाधन युक्त हॉस्पिटल की कमी थी। इसी को देखते हुए हॉस्पिटल बनाया गया। जिसमें अमीर के साथ-साथ गरीब लोगों का भी समुचित इलाज हो सके। उक्त हॉस्पिटल अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त है। जिसमें मरीजों की सुविधा के लिए हाईटेक मशीन लगाई गई है। हॉस्पिटल में एडमिट मरीजों के बेड तक दवाइयां और अन्य चीजें पहुंचेंगे। और पैथोलॉजी लैब के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। मरीजों की सुविधा को देखते हुए बेसमेंट में बने पैथोलॉजी के डा. डॉ दिवाकर तिवारी के देखरेख में मरीज के बेड से ही ब्लड सैंपल लिए जाएंगे। लिमिटेड जगह में मल्टी स्पेशलिटी बनाना व आकर्षण बिल्डिंग की डिजाइनर देख राज्य सभा सांसद सहित लोगों ने आर्किटेक्ट उमाशंकर गुप्ता की सराहना की।

डा. के एन गुप्ता, डा पारुल गुप्ता, डा के सी गुप्ता, डा तुलसी प्रसाद जायसवाल, डा दिवाकर तिवारी, डा आनन्द तिवारी, पूर्व चेयरमैन कपिल मुनि गुप्त, इंजीनियर उमाशंकर गुप्ता, प्रभाकर दिवेदी, सुमित गुप्ता, विकेश गुप्ता व अंकित दुबे आदि लोग मौजूद रहे।