डीएम ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरवारा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परसौजा का किया औचक निरीक्षण

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय(दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट।जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने आरोग्य स्वास्थ्य मेला के दौरान आयुष्मान कार्ड बनाए जाने का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरवारा तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परसौजा का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

जिलाधिकारी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरवारा के निरीक्षण के दौरान आयुष्मान कार्ड की प्रगति ठीक न पाए जाने पर उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए की ग्राम के कोटेदार से संपर्क कर अधिक से अधिक अन्तोदय कार्ड धारकों को आयुष्मान कार्ड बनाया जाए, उन्होंने कहा कि इसे अभियान चलाकर गांव-गांव में प्रचार-प्रसार कराया जाए ताकि अधिक से अधिक लोग अपना गोल्डन कार्ड बनवा सके और शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ ले सके। उन्होंने चिकित्सालय के निरीक्षण के दौरान ओपीडी रजिस्टर देखा जिसमें दवा वितरण करते समय मार्किंग नहीं किया गया था दवा वितरण कक्ष में सीलन पाए जाने पर तत्काल ठीक कराए जाने के निर्देश दिए, जिलाधिकारी ने अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर इम्तियाज को निर्देश दिए की प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी मंजरी सचान के खिलाफ सख्त कार्यवाही करें इनके द्वारा स्वास्थ्य केंद्र के कार्यों में रुचि नहीं ली जा रही है।

तत्पश्चात जिलाधिकारी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परसौजा के निरीक्षण के दौरान अस्पताल के अधिकतर कमरों में ताला बंद पाया गया और मरीजों को बाहर टेबल लगाकर दवा का वितरण किया जा रहा था दवाई भी सही तरीके से नहीं रखी गई थी अस्पताल के अंदर गाड़ियां खड़ी थी जिसमें उन्होंने सख्त निर्देश दिए कि भविष्य में अस्पताल के अंदर गाड़ियां खड़ी न करें, आयुष्मान कार्ड मात्र दो ही बने थे जबकि गांव में सौ अन्तोदय कार्ड धारक है इस पर उन्होंने सख्त निर्देश दिए कि गांव में लोगों को अधिक से अधिक जानकारी दी जाए ताकि वह लोग यहां पर आकर अपना आयुष्मान कार्ड बनवा लें, उन्होंने मलमपट्टी कक्ष में बेडशीट बहुत खराब पाए जाने पर तत्काल बदलने के निर्देश दिए, ओपीडी कक्ष की फर्स्ट टूटी थी इंजेक्शन व दवाखाना रूम में सीलन थी जिसे भी ठीक कराए जाने के लिए निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने अपर मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परसौजा के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ वासुदेव सिंह के बिरुद्ध भी कड़ी कार्यवाही की जाए इनके द्वारा भी चिकित्सालय की व्यवस्थाओं पर रुचि नहीं ली जा रही है।जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो यह आयुष्मान कार्ड बनाए जाने का अभियान चल रहा है आप लोग अधिक से अधिक गांव में प्रचार प्रसार करके लोगों के गोल्डन कार्ड बनवाएं ताकि उन्हें शासकीय योजनाओं का लाभ मिल सके।

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट