जिलाधिकारी ने मूर्ति विसर्जन के स्थलों का किया निरीक्षण

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय(दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने रानीपुर भट्ट, कच्ची छावनी तरौहा, राणन तालाब सोनेपुर, बनकट में मूर्ति विसर्जन के स्थलों का निरीक्षण किया जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि मूर्ति विसर्जन के स्थलों पर साफ- सफाई, प्रकाश की व्यवस्था, गोताखोर एवं नाव की व्यवस्था होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बच्चों को नदी किनारे या तालाब के किनारे न जाने दिया जाए एवं किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए जिससे की अप्रिय घटना हो एसएसआई नगर पालिका परिषद कर्वी ने बताया कि इन स्थलों पर लगभग 150 मूर्तियों का विसर्जन किया जाएगा

इस अवसर पर उप जिला अधिकारी कर्वी पूजा यादव, तहसीलदार करबी संजय अग्रहरी, एसएसआई नगर पालिका परिषद कर्वी केके शुक्ला, लेखपाल गुलजार सिंह आदि संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट