*राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया,स्टाफ़ सहित युवा छात्र-छात्राओं नें ली शपत।*

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील मुख्यालय स्थित कस्बा क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, हरनावदाशाहजी में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया।व्याख्याता शंकर लाल नागर के अनुसार विद्यालय हरनावदाशाहजी में बीएलओ जगदीश चौरसिया नें लोकतन्त्र में मत के उपयोग का महत्व बताया तथा 18 वर्ष की उम्र होनें पर अपने वार्ड के बूथ लेवल अधिकारी के पास अपना मतदाता कार्ड बनवानें के लिए पंजीकरण करवाने को कहा गया।चौरसिया नें 10 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सभी मौजूद शिक्षकों के साथ आम आदमी तथा छात्र-छात्राओं को हम,भारत के नागरिक लोकतन्त्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र,निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए,निर्भीक होकर धर्म,वर्ग,जाति,समुदाय,भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचन में अपनें मताधिकार का प्रयोग करेंगें।प्रारूप की शपत दिलवाई गयीं।

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद हरनावदाशाहजी