उत्तर प्रदेश( राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि )जौनपुर
जौनपुर।जफराबाद विधानसभा के बसपा के भावी प्रत्याशी राजा संतोष मिश्रा ने एक प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि जफराबाद विधानसभा में आने का मेरा उद्देश्य है कि सर्व समाज की लड़ाई के लिए आगे रहूंगा चाहे थाना हो या तहसील या जिला हर स्तर की मैं जनता के हितों के लिए लड़ाई लडूंगा और समाज में व्याप्त भ्रष्टाचार को खत्म करूंगा राजा ने कहा कि सभी वर्गों को साथ लेकर चलेंगे और सभी जात बिरादरी के ऊपर उठकर जनता के हितों काम करूंगा ।वर्तमान सरकार का नारा था ना गुंडाराज ना भ्रष्टाचार अबकी बार विकासवाद की सरकार लेकिन ठीक उसके विपरीत यह सरकार काम कर रही है इस सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं वर्तमान सरकार के कितने मंत्री व नेता खुद ही अपराधी की श्रेणी में आते हैं इनके ऊपर अभी तक कोई प्रशासनिक कार्यवाही नहीं की गई और ना ही हो रही है सिर्फ ब्राह्मण व अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग का इस सरकार में शोषण हुआ है ।जफराबाद विधानसभा में जब बसपा सरकार थी तो कई पुल व अनेकों कार्य का शुभारंभ हुआ लेकिन आज तक उसमें से कई अपूर्ण बचे हुए हैं अभी तक जफराबाद में विकास देखने को नहीं मिल रहा है सड़कें टूटी फूटी दिख रही है और शिक्षा के लिए ना ही यहां पर कोई अच्छा कॉलेज है यदि हमें जनता मौका देती है तो हम जफराबाद विधानसभा का नक्शा ही बदल देंगे और छात्रों के लिए मेडिकल कॉलेज व डिग्री कॉलेज जफराबाद ही विधानसभा में खोलने का कार्य करेंगे और गांव गांव तक सड़क नाली का निर्माण कराएंगे गरीब बच्चों के लिए निशुल्क शिक्षा की व्यवस्था करेंगे मेरे पास वर्तमान में 11 कॉलेज चल रहे हैं मैं मूल निवासी आजमगढ़ का हूं पर मेरी देवभूमि जफराबाद विधानसभा है और मैं जफराबाद विधानसभा का सर्वांगीण विकास करना चाहता हूं विधानसभा के कार्यकर्ताओं से अपील करना चाहता हूं कि वह स्वयं को एक विधायक के रुप में मानकर जनता के बीच प्रचार करें कार्यकर्ताओं की बात का सदैव सम्मान होगा जफराबाद विधान सभा का चौमुखी विकास होगा।
एडिटर अभिषेक शुक्ला
You must be logged in to post a comment.