चंदा ग्रीन्स वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा रावण पुतले का किया दहन

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) मथुरा आज दशहरा के पर्व पर चंदा ग्रीन्स वेलफेयर सोसाइटी ट्रांसपोर्ट नगर मथुरा के युवाओं की टीम के द्वारा इस बार अपनी सोसाइटी में रावण का पुतला बनाया गया । आज विजयदशमी के अवसर पर बुराई पर अच्छाई जीत पर पुतला दहन करते हुए सभी चंदा ग्रीन्स निवासियों ने समाज में फैली बुराइयों को खत्म करते हुए आपसी तालमेल के साथ समाज में भाईचारा बढ़ाने का संकल्प लेते हुए समाज को बुराइयों से बचाने के लिए किया जायेगा काम,रावण का पुतला बनाने में चित्रकार अनिल सोनी का विशेष सहयोग साथ ही 15 युवाओं ने 3 दिन की मेहनत के बाद तैयार किया गया । पुतला दहन के अवसर पर समाजसेवी विनोद दीक्षित ने युवाओं का किया उत्साह वर्धन और सभी को दी विजयदशमी की बधाई ।

रिपोर्टर विनोद दिक्षित मथुरा