नवदुर्गा पूजा के समापन पर भब्य भण्डारे का आयोजन किया गया

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) नसीराबाद रायबरेली- विकास खण्ड छतोह के ग्राम सभा सण्डहा परैया में नवदुर्गा पूजा के समापन पर भब्य भण्डारे का आयोजन किया गया । भब्य भण्डारे का आयोजन ग्राम पंचायत सण्डहा परैया के गणमान्य व्यक्ति श्री रमेश चंद्र जायसवाल द्वारा कराया गया। जिसमें क्षेत्र के लोगों ने भण्डारे में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। भण्डारे में हजारों की संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। और लोगों ने गणमान्य व्यक्ति एवं प्रधान रमेश चंद्र जायसवाल का लोगों ने इस आयोजन के लिए बधाई दी एवं आशीर्वाद भी दिया । भब्य भण्डारे के समापन पर मुख्य अतिथि माननीय पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अवधेश प्रताप सिंह, नरेंद्र सिंह पूर्व ब्लाक प्रमुख,सैय्याद अहमद पूर्व ब्लाक प्रमुख,की एन त्रिपाठी कमाल दास गौतम पूर्व जिला अध्यक्ष रालोद वर्तमान ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि माननीय श्री विशाल सिंह पूर्व प्रधान राम बहादुर, वी डी सी रमेश मौर्या,वी डी सी भोला पांडे राम उजेर प्रधान आदि मौजूद रहे ।

रिपोर्टर आशुतोष श्रीवास्तव जनपद रायबरेली