*जल्द होगा 53 नए स्वास्थ्य उपकेंद्रों का संचालन*

राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अम्बेडकर नगर

अंबेडकरनगर। सामान्य प्रसव व टीकाकरण के अलावा अन्य स्वास्थ्य योजनाओं के सुचारु संचालन के लिए जिले में शीघ्र ही 53 नए स्वास्थ्य उपकेंद्रों का संचालन प्रारंभ हो जाएगा। इसके लिए 48 उपकेंद्रों के संचालन के लिए एक तरफ जहां किराए के भवन का चिह्नांकन कर लिया गया है, जबकि शेष 5 उपकेंद्रों के संचालन के लिए भी शीघ्र ही भवन का चिह्नांकन कर लिया जाएगा। इसके साथ ही संबंधित उपकेंद्रों पर एएनएम की तैनाती की प्रक्रिया भी प्रारंभ कर दी गई है। ऐसे में संभावना व्यक्त की जा रही है कि एक नवंबर से नए स्वास्थ्य उपकेंद्रों का संचालन प्रारंभ कर दिया जाएगा। इन उपकेंद्रों के संचालन से ढाई लाख से अधिक की आबादी को सीधा लाभ मिलेगा।
सामान्य प्रसव, टीकाकरण के लिए इधर-उधर न भटकना पड़े, इसके लिए बीते दिनों ही शासन ने जिले में 53 नए स्वास्थ्य उपकेंद्र के संचालन को हरी झंडी प्रदान की थी। बताते चलें कि पांच हजार की आबादी पर एक स्वास्थ्य उपकेंद्र का संचालन होता है। मौजूदा समय में जिले में कुल 272 स्वास्थ्य उपकेंद्र संचालित हैं। लगातार बढ़ती जनसंख्या के चलते इन स्वास्थ्य उपकेंद्रों पर दबाव बढ़ने लगा। इससे विभिन्न प्रकार की मुश्किलें खड़ी होने लगीं। दबाव अधिक पड़ने से संचालित उपकेंद्रों में तमाम ऐसे उपकेंद्र हैं, जहां समुचित व्यवस्था भी नहीं है। इसी को देखते हुए ही शासन ने 53 स्वास्थ्य उपकेंद्रों के संचालन को हरी झंडी प्रदान की।सीएमओ कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन योजना के तहत जिले के विभिन्न क्षेत्रों में 53 नए स्वास्थ्य उपकेंद्र का संचालन होगा। सीएमओ कार्यालय के वरिष्ठ लिपिक पंकज अग्रहरि ने बताया कि कटेहरी के हाथपाकड़, बसंतपुर, टांडा के खानशाहपुर, दशरथपुर, भियांव के मजगवां, दौलतपुर, अकबरपुर के रामपुर जयसिंहपुर, कनकपट्टी समेत कुल 53 नए स्वास्थ्य केंद्र संचालित होंगे।
इनकी तुलना में 48 उपकेंद्र के लिए किराए के भवन का चिह्नांकन कर लिया गया है। शेष 5 उपकेंद्र के संचालन के लिए शीघ्र ही किराए के भवन का चिंहांकन कर लिया जाएगा। बताया कि शीघ्र ही इन उपकेंद्रों का संचालन प्रारंभ हो सके, इसके लिए संविदा पर एएनएम की तैनाती की प्रक्रिया भी प्रारंभ कर दी गई है। इसके अलावा जरूरी उपकरण भी उपलब्ध कराए जाने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। बताया कि 53 स्वास्थ्य उपकेंद्रों के संचालन से लगभग ढाई लाख की आबादी को लाभ मिलेगा।
पूरी की जा रही जरूरी प्रक्रिया
जिले में 53 नए स्वास्थ्य केंद्रों का संचालन होना है। शासन के दिशा निर्देश पर उपकेंद्रों के संचालन की सभी जरूरी प्रक्रिया पूरी की जा रही है। अब तक 48 उपकेंद्र के संचालन के लिए किराए के भवन का चिह्नांकन कर लिया गया है। शीघ्र ही शेष उपकेंद्र के लिए भी भवन किराए पर ले लिया जाएगा। ऐसे में उम्मीद है कि शीघ्र ही संबंधित उपकेंद्रों का संचालन प्रारंभ कर दिया जाएगा।
-अनिल मिश्र, जिला कार्यक्रम प्रबंधक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन

रिपोर्ट-अरविन्द कुमार राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि टांडा अम्बेडकर नगर