विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के आयोजन का शुभारंभ

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय(दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट। विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान का आयोजन जनपद में 19 अक्टूबर 2021 से 17 नवंबर 2021 तक किया जाना है जिसका शुभारंभ 19 अक्टूबर को जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल द्वारा कर्मचारियों एवं फागिंग आदि वाहनों को हरी झंडी दिखाकर किया। रैली से पूर्व जिलाधिकारी ने संचारी रोगों से बचाव एवं कोविड-19 से बचाव हेतु उपस्थित समस्त कर्मचारियों अधिकारियों को कई बिंदुओं पर शपथ दिलाई गई ।उक्त आयोजन में मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी द्वारा बताया गया कि अभियान में स्वास्थ्य विभाग के साथ नगर पालिका, पंचायती राज ,पशुपालन, महिला एवं बाल विकास विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग ,माध्यमिक शिक्षा विभाग, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, कृषि रक्षा विभाग, का भी महत्व दायित्व रहेगा । उप जिलाधिकारी कर्वी पूजा यादव ने कहा कि संपूर्ण अभियान में नगर पालिका एवं स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर विशेष अभियान चलाकर साफ-सफाई फागिंग एंटी लारवा दवा के छिड़काव एवं सोर्स रिडक्शन का कार्य किया जाएगा कार्यवाहक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर इम्तियाज द्वारा बताया गया कि कार्यक्रम से पूर्व की समस्त तैयारियां करा ली गई है एवं समस्त ब्लॉकों पर मानीटरिंग हेतु नोडल नियुक्त कर दिए गए हैं उद्घाटन के दौरान सांसद प्रतिनिधि शक्तिप्रताप सिंह, पंकज अग्रवाल, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संतोष कुमार ,अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रमाकांत चौरिया, जिला मलेरिया अधिकारी पी के शुक्ल सहायक मलेरिया अधिकारी आरके सिंह एवं मलेरिया निरीक्षक रोहित व्यास ,ज्योति सिंह ,प्रगति चंदेल, जयशंकर गुप्ता एवं भानु प्रताप आदि मौजूद रहे।

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट