उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) आजादी केे अमृतहोसव कार्य के तहत आज माँ धाम आश्रम छटीकर मथुरा में विधिक साक्षरत शिविर का आयोजन किया गया जिनके तहत माताओ को उनके अधिकारो के सम्बन्ध में जानकारी दी गई और साथ ही उनकी समस्याओ को सुना गया । आश्रम की अधीक्षक काजल शर्मा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महिलाओं को बताया कि कोई भी वृदृ माता पिता चाहे किसी भी घम॔ के हो यदि अपना भरण पोषण करने में असमथ॓ है तो वह धारा 125 के अनत॓गत केवल अपने पुत्र से बलिक अपने पुत्री चाहे विवाहित हो या अविवाहित यदि उसके पास आय पयतित साधन हो भरण पोषण प्राप्त कर सकते है इस काय॔कम में सुन्दर ,अंजु ,मघुसुदन , के साथ दर्जनों महिला कार्यक्रम में उपस्थित रही । फोटो परिचय : माँ धाम आश्रम अधीक्षक काजल शर्मा लोगों को उनके हक की जानकारी देते हुए ।
रिपोर्टर विनोद दिक्षित मथुरा
You must be logged in to post a comment.