माह अक्टूबर का आवंटित खाद्यान्न गेहूं एवं चावल का वितरण

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट।जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने समस्त कार्ड धारकों को सूचित किया है कि माह अक्टूबर 2021 का आवंटित खाद्यान्न गेहूं एवं चावल का वितरण 20 अक्टूबर 2021 से 31 अक्टूबर 2021 तक उक्त अवधि में अंत्योदयकार्ड धारकों को प्रति कार्ड 35 किलोग्राम खाद्यान्न जिसमें 20 किलोग्राम गेहूं तथा 15 किलोग्राम चावल तथा पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को प्रति यूनिटों 5 किलोग्राम जिसमें 3 किलोग्राम गेहूं व 2 किलोग्राम चावल का वितरण किया जाएगा गेहूं का मूल्य ₹2 प्रति किलोग्राम एवं चावल का मूल्य ₹3 प्रति किलोग्राम होगा। उक्त योजना के अंतर्गत माह अक्टूबर 2021 हेतु आवंटित खाद्यान्न माह की 31 तारीख तक ही वितरित किया जाना है राशन कार्ड धारकों को पोर्टेबिलिटी के अंतर्गत खाद्यान्न प्राप्त करने की सुविधा अनुमन्य रहेंगी इस दौरान 25 अक्टूबर 2021से 27 अक्टूबर 2021 के मध्य पोर्टेविलिटी चालान जनरेट किए जा सकेंगे उक्त योजना के अंतर्गत वितरण की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2021 होगी जिस दिन आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से खाद्यान्न प्राप्त न कर सकने वाले उपभोक्ताओं हेतु मोबाइल ओटीपी वेरिफिकेशन प्राची के माध्यम से वितरण संपन्न किया जा सकेगा। उन्होंने समस्त कार्ड धारकों से कहा है कि खाद्यान्न 31 अक्टूबर 2021 तक अवश्य प्राप्त कर लें।

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट