परिक्रमा मार्ग जल्द से जल्द दीपावली मेले से पहले तैयार करा लिया जाए:-डीएम

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय(दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट।जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने कामतानाथ परिक्रमा मार्ग का निरीक्षण किया तथा दीपावली मेले को देखते हुए भारी भीड़ की संभावना व्यक्त की जा रही है। जिससे की परिक्रमा करने में बहुत कठिनाई होती है इसको लेकर जिलाधिकारी ने एक वैकल्पिक परिक्रमा मार्ग बनाने को निर्देश पर्यटन अधिकारी शक्ति सिंह को दिए। तथा उन्होंने कहा कि यह कार्य मेले से पहले पूर्ण कर लिया जाए जिससे कि आवागमन बाधित न हो। उन्होंने कहा कि इस वैकल्पिक मार्ग पर झाड़ियों की साफ सफाई कराने के बाद समतल करा कर उस पर पत्थर लगाया जाय एवं दोनों तरफ रेलिंग की व्यवस्था की जाए जिससे की दुर्घटना न हो इस परिक्रमा मार्ग में प्रकाश की व्यवस्था भी की जाय। उन्होंने कहा कि यह परिक्रमा मार्ग जल्द से जल्द मेले से पहले तैयार करा लिया जाए। ताकि आने वाले दीपावली अमावस्या मेला को सकुशल संपन्न कराया जा सके।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी, उप जिला अधिकारी कर्वी पूजा यादव, पर्यटन अधिकारी शक्ति सिंह आदि संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट