उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर (मुंगरा बादशाहपुर)। इस्लाम धर्मावलंबियों द्वारा मंगलवार को पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब का जन्मदिन बड़ी ही अकीदत के साथ मनाया गया। अकीदतमंदों ने इसे ईद ए मिलाद उन नबी के रूप में सेलिब्रेट किया। कस्बे के मोहल्ला सिपाह में बाद नमाज फजल स्थित हजरत सैयद मंसूर बाबा के मजार अल्लाह के नबी पैगंबर हज़रत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम मोहम्मद साहब जन्मदिन पर मजार का गुलपोशी कर चादर चढ़ाया गया। तत्पश्चात कुरान खानी की गई। उपस्थित जायरिनों ने वतन सलामती के लिए अमन चैन की दुआ की। मजार के खादिम खालिद अंसारी ने बताया कि पैगंबर मोहम्मद का जन्म अरब के रेगिस्तान के शहर मक्का में 571 में 12 तारीख को हुआ था। पैगंबर साहब के जन्म से पहले ही उनके पिता का निधन हो चुका था। जब वह 6 वर्ष के थे तब उनकी मां इंतकाल हो गई। मां के इंतकाल के बाद पैगंबर मोहम्मद अपने चाचा अबू तालिब और दादा अबू मुतालिब के साथ रहने लगे इनके पिता का नाम अब्दुल्लाह और माता का नाम बीबी अमीना था। इस दौरान प्रतापगढ़ रोड से नगर में एक जुलूस भी निकाला जिसमें डीजे के आगे लगा तिरंगा झंडा जो अमन चैन व भाईचारे का प्रतीक दिखाई दे रहा था। गया। इस अवसर पर मोहम्मद खालिद अंसारी ,अफाक यार खां, नवरत्न कुमार, बबलू, मो. इमरान सोनू, मो.सुवैब, नैरूलैन,फारूक ,पप्पू , शादाब व सैफ शेख, आदि लोग माजूद रहे।
एडिटर अभिषेक शुक्ला जौनपुर
You must be logged in to post a comment.