मांगने वाला नहीं देने वाला समाज बनाएंगे चंद्रशेखर आजाद जय भीम के नारों से गुजा बीआरपी मैदान

 

 

उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर

जौनपुर।आजाद समाज पार्टी व भीम आर्मी भारत एकता मिशन कार्यकर्ता सम्मेलन बीआरपी कॉलेज मैदान में आयोजित किया गया मुख्य अतिथि चंद्रशेखर आजाद ने काशीराम व अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सभा को संबोधित किया आजाद ने कहा कि जो प्यार व सम्मान आप लोगों ने दिया है उसका मैं सदैव आभारी रहूंगा मैं अपने समाज के साथ हमेशा खड़ा रहूंगा ।इस देश में लोकतंत्र है जो जनता चाहती है वही होता है बहुजन समाज को सत्ता में लाने का संकल्प लिया है उत्तर प्रदेश परिवर्तन मांग रहा है और हम परिवर्तन करेंगे आजाद समाज पार्टी सरकार का एक ही विकल्प है और आजाद समाज पार्टी को ज्यादा दिन तक नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा सरकार सिर्फ अमीरों की सरकार है वह बस दिखावा करती है सरकार का नारा था कि प्रदेश में गुंडा व भ्रष्टाचार पर लगाम लगेगा लेकिन जब से भाजपा सरकार आई है तब से अपराध और बढ़ गए हैं इसको खत्म करने के लिए आजाद समाज पार्टी ही एक विकल्प है मैं मानता हूं उत्तर प्रदेश में बदलाव आएगा सिर्फ आप लोग भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं के साथ लग जाए । धूप व छाव पानी से बचने का समय नहीं है।

सिर्फ अपने समाज को जगाने का कार्य करे बाकी सब जिम्मेदारी हमारे ऊपर छोड़ दे समाज में कहीं भी अत्याचार होता है तो मैं वहां जरूर पहुंचता हूं और चाहे जिस तरह से अपने समाज की लड़ाई लड़ना होगा मैं अवश्य लडूंगा विपक्ष सिर्फ आपको वोट बैंक बना कर रखा है लेकिन हम आपको रोजगार देने का काम करेंगे बिजली मुफ्त में नहीं हम आप सबको उस काबिल बना देंगे जिससे आप बिजली का भुगतान कर सके। हम मांगने वाला समाज नहीं देने वाले हैं हम देने वाला समाज बनाएंगे आप लोग हमें 5 साल दे। हम नौकरी देने वाले बना देंगे सरकार करती है कि पेपर तो लीक हो जाता है लेकिन यह

सरकार स्वयं कराती है जिससे पिछड़े व दलित इस नौकरी से वंचित रह जाए यह सब सिस्टम को मैं खत्म कर दूंगा जो मेहनत करेगा वही नौकरी पाएगा साथ उन्होंने मुसलमानों की बात पर कहा जितनी जिसकी भागीदारी होगी उसको उतना अधिकार मिलेगा। यह सरकार देने वाले नहीं बेचने वाली बैठी हुई है इसको हमें उखाड़ फेंकना है हम आपकी गरीबी और परेशानी को दूर करेंगे जो अधिकार अमीरों का है वह गरीबों को हक दिलाने का कार्य करेंगे ।

भाजपा सरकार में महिलाओं पर बहुत अत्याचार हुआ है। उन्होंने कहा कि आप सब उस काबिल बनिए। जिससे आप अपने अधिकार ले सके। उन्होंने मचं से जय भीम का नारा लगाकर कार्यकर्ताओं में हुंकार भरी। वाराणसी मंडल अध्यक्ष डॉ एके गौतम ने उन्हें पुष्प गुच्छ भेंट किया व वाराणसी मंडल प्रभारी एसपी मानव ने प्रभारी पुष्पगुच्छ भेट किए इस अवसर पर सुनील चित्तौड़ प्रदेश अध्यक्ष आजाद समाज पार्टी, अमरजीत गौतम, रत्नेश कुमार, भानु प्रकाश भारती, विनय सागर, डॉ अजमल , रविन्द्र भारती आजाद समाज पार्टी व भीम आर्मी के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

एडिटर अभिषेक शुक्ला