*क्षेत्राअधिकारी को शिकायत पत्र देकर न्याय की लगाई गुहार*

राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अंबेडकर नगर

अम्बेडकर नगर जिले के तहसील आलापुर क्षेत्र के निकट थाना राजेसुल्तानपुर अन्तर्गत पीड़ित राम आसरे पिता मनबोध ग्राम विजली खाम पोस्ट तिहाईत स्थाई निवासी है ।आपको बता दे की पीड़ित राम असरे अपनी बैनामा सुदा भूमि पर मकान का निर्माण कर रहा हैं तो वही विपक्षी मकान को बनाने में अवरोध उत्पन्न कर रहा है। पीड़ित राम आसरे के दो बेटियां व एक लड़का है मजदूरी करके अपनी रोजी-रोटी परिवार का पालन पोषण कर रहा हैं । आज के कुछ दिन पहले विपक्षी राम नयन पुत्र मनबोध व राम नयन के परिवार वालों ने राम आसरे व उनके परिवार वालों को इतना प्रताड़ित किया मानसिक दबाव डाला कि पीड़ित राम आसरे का तबियत अचानक खराब हो गया। पीड़ित परिवार काफी डरा सहमा हुआ है। बैनामा सुदा जमीन पर वही इनके तीन भाइयों ने अपने अपने हिस्से की जमीन पर मकान का निर्माण कर चुके हैं। विपक्षी राम नयन ने मां बहन की भद्दी भद्दी गाली देते हैं और मार पीट पर हमेशा अमादा हो जाते हैं विपक्षी अपने दबंगई के बल पर मकान बनाने में अवरोध उत्पन्न कर रहा हैं पीड़ित ने आलापुर क्षेत्राधिकारी को लिखित शिकायत पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई ।

रिपोर्ट-अरविंद कुमार राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि टाण्डा अम्बेडकर नगर